नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में एक जर्मन महिला ने अपने मकान मालिक पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। वह उसके मकान में किराएदार के तौर पर रह रही थी। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित जर्मन महिला ने दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) में शिकायत दर्ज कराई थी, जहां से यह मामला दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया।
पुलिस ने बताया कि महिला हौज खास इलाके में कथित रूप से मकान मालिक के यौन हिंसा का शिकार हुई है। आरोपी अमित यादव शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं।
महिला ने डीसीडब्ल्यू की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के पास 5 दिसंबर को शिकायत दर्ज कराई थी।
दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त उपायुक्त चिन्मय विस्वाल ने बताया, “डीसीडब्ल्यू से मिली शिकायत के बाद प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच जारी है। महिला जब भी भारत आएगी, उसका बयान अपराध दंड संहिता की धारा 164 के तहत रिकार्ड किया जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी।”
पीड़िता विदेश मेहमान ने घटना के अगले ही दिन भारत छोड़ दिया था।
(आईएएनएस)
और भी हैं
जीतन राम मांझी ने 43वें भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (आईआईटीएफ), 2024 में “एमएसएमई मंडप” का उद्घाटन किया
दिल्ली में गोकुलपुरी के एक पेट्रोल पंप पर अंधाधुंध फायरिंग, कर्मचारी घायल
अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में झारखंड पवेलियन आकर्षण का केंद्र