✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

कोविड-19

दिल्ली : जहांगीरपुरी एच ब्लॉक में 46 लोग कोरोना पॉजिटिव

नई दिल्ली | दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में 46 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों में दो बच्चे और सात बुजुर्ग भी शामिल हैं। बुजुर्गों में तीन व्यक्तियों की उम्र 67 से 70 साल के बीच है। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और स्थानीय उपायुक्त दीपक शिंदे ने जहांगीरपुरी में सामने आए कोरोना के इन मामलों की पुष्टि की है। दीपक शिंदे ने आईएएनएस से कहा, जहांगीरपुरी एच ब्लॉक में अभी तक 46 व्यक्ति कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए इन सभी 46 व्यक्तियों को नरेला स्थित कोरोना फैसिलिटी सेंटर ले जाया जा रहा है।

गौरतलब है कि जहांगीरपुरी के कई इलाके पहले ही कोरोना हॉटस्पॉट घोषित किए जा चुके हैं। इन इलाकों को पूरी तरह सील कर दिया गया है।

उपायुक्त दीपक शिंदे ने कहा, जहांगीरपुरी एच ब्लॉक की भी तीन गलियां 14 अप्रैल को ही सील की जा चुकी हैं।

दिल्ली में अभी तक कुल 90 इलाकों को हॉटस्पॉट घोषित करके सील किया जा चुका है। जहांगीरपुरी ब्लॉक की तीन गलियां सील किए जाने के बाद यहां कोरोनावायरस की सघन जांच की गई। इस सिलसिले में इन तीनों गलियों समेत जहांगीरपुरी के अन्य इलाकों से बड़ी संख्या में लगातार सैंपल लिए गए हैं। गुरुवार को सामने आए इन सैंपल के नतीजों में जहांगीरपुरी एच ब्लॉक के 46 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

इससे पहले 18 अप्रैल को जहांगीरपुरी सी ब्लॉक में 31 व्यक्ति कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे। इन 31 कोरोना रोगियों में से 26 व्यक्ति एक ही परिवार के सदस्य हैं। जहांगीरपुरी के एच और सी ब्लॉक के बीच करीब आधा किलोमीटर की दूरी है।

सी ब्लॉक जहांगीरपुरी में कोरोना वायरस का संक्रमण एक महिला के संपर्क में आने से फैला था। पांच अप्रैल को इस 55 वर्षीय महिला की मृत्यु हो गई थी। हालांकि उसकी मृत्यु के कई दिन बाद स्थानीय लोगों को पता चला कि वह कोरोना वायरस से ग्रस्त थी।

वहीं जहांगीरपुरी एच ब्लॉक में कोरोना वायरस फैलने का अभी तक कोई स्पष्ट स्रोत प्रशासन को पता नहीं लग सका है।

प्रशासन के मुताबिक जहांगीरपुरी एच ब्लॉक के कई इलाके को हॉटस्पॉट घोषित किए जाने के बावजूद यहां लोग लगातार एक दूसरे के घरों में आते जाते रहे रहे। मना किए जाने के बावजूद चौक चौराहों और गलियों में लगातार लोगों का घूमना टहलना भी बना रहा।

स्वयं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों के इस व्यवहार पर अपनी चिंता जाहिर की है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान कहा, इलाका सील करने के अंतर्गत हम संबंधित क्षेत्र में लोगों की आवाजाही बंद रखते हैं। इस व्यवस्था के तहत न तो कोई बाहरी व्यक्ति सील किए गए क्षेत्र के अंदर आ सकता है न ही सील किए गए क्षेत्र से कोई व्यक्ति बाहर जा सकता है।

हालांकि इस दौरान सील किए गए क्षेत्रों में चेतावनी के बावजूद अंदर ही अंदर लोगों के घूमने और एक दूसरे के घरों में जाने की सूचनाएं प्रशासन को प्राप्त हुई हैं।

मुख्यमंत्री ने सभी लोगों से सावधानी बरतते हुए बिना कारण घर से बाहर न निकलने की अपील की है।

बड़ी तादाद में कोरोना पॉजिटिव रोगी सामने आने के बाद अब जहांगीरपुरी एच ब्लॉक के आस-पास के इलाकों में भी सघन स्क्रीनिंग शुरू की गई है। स्क्रीनिंग के अलावा एच ब्लॉक को सैनिटाइज भी किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक यहां सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया दोहराई जाएगी।

— आईएएनएस

About Author