✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

दिल्ली : जहांगीरपुरी में दोनों समुदाय मिलकर रविवार को निकालेंगे तिरंगा यात्रा

दिल्ली : जहांगीरपुरी में दोनों समुदाय मिलकर रविवार को निकालेंगे तिरंगा यात्रा

नई दिल्ली| दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में भड़की हिंसा के बाद शुक्रवार को हिंदू और मुस्लिम की अमन कमेटी की ओर से यह ऐलान किया गया कि इलाके में भाई चारा कायम रखने के लिए रविवार को एक तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। इलाके में संयुक्त रूप से एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई, दोनों समुदायों के लोग और दिल्ली पुलिस की मौजूदगी में लोगों ने एक दूसरों को गले भी लगाया, ताकि देश में एक संदेश जाए।

हिंदू पक्ष की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंद्रमणि तिवारी और मुस्लिम पक्ष की ओर से तबरेज खान ने पुलिस की भूमिका की तारीफ की और दोषियों को न बख्शने की भी बात कही। दोनों लोगों ने इस बात को भी कुबूल किया कि, इस घटना ने हमें हिला दिया, क्योंकि हम हमेशा से ही साथ रहते हुए आए हैं। साथ ही दोनों ने इस बात का भी जिक्र किया कि, भविष्य में हम एक दूसरों के त्यौहारों पर स्वागत कर फूल बरसाने का काम भी करेंगे।

साथ ही यह भी फैसला लिया गया है कि अब अगर कोई भी राजनीतिक पार्टी से नेता इलाके में आएंगे तो उन्हें गुलाब का फूल देकर वापस लौटाया जाएगा और यह संदेश दिया जाएगा कि आपसी मसला है जिसे खुद हल कर लिया जाएगा।

दरअसल जहांगीरपुरी इलाके में 16 तारीख की शाम शोभायात्रा के दौरान बवाल हुआ और गोलियां चल गई जिसमें पुलिसकर्मियों समेत कई लोग घायल हुए। हालांकि बाद में पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी शुरू की और अब तक 25 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

हिंसा के बाद से ही इलाके में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है और भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है, इस कारण वहां रह रहे लोगों के व्यापार पर भी असर पड़ रहा रहा है। इन्ही सबको देखते हुए दोनो समुदायों के बीच यह फैसला लिया गया है।

–आईएएनएस

About Author