।इंद्र वशिष्ठ
सीबीआई ने दिल्ली नगर निगम के एक जूनियर इंजीनियर और उसके साथी को पचास हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
सीबीआई प्रवक्ता ने बताया कि उत्तर दिल्ली नगर निगम के सिविल लाइंस जोन में तैनात जूनियर इंजीनियर अनिल मीणा और उसके साथी सोनू को जगदीश लाल भरीजा से रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया।
जेल गए-
इनके घर और दफ्तर की तलाशी में महत्त्वपूर्ण कागजात जब्त किए गए है। इन दोनों को अदालत में पेश किया गया।अदालत ने दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
600 रुपए गज रिश्वत रेट –
सीबीआई के अनुसार अशोक विहार निवासी जगदीश लाल ने टीचर कालोनी में कुछ समय पहले एक पुराना मकान खरीदा है। उस मकान की दूसरी मंजिल पर बने कमरे को तोड कर उसने लेंटर डाला है। एमसीडी के मेट सोनू ने उसके मकान के दरवाजे पर एक नोटिस चिपका दिया।
जगदीश लाल ने सीबीआई को दी शिकायत में कहा है कि सोनू ने उससे कहा कि हमारा रेट 600 रुपए प्रति वर्ग गज प्रति लेंटर हैं। जगदीश ने उससे रकम कम करने को कहा तो उसने जूनियर इंजीनियर अनिल मीणा से मिल कर बात करने को कहा। जिसके बाद 500 रुपए प्रति वर्ग गज रिश्वत देना तय हो गया।
इसके बाद जगदीश ने सीबीआई मेंं शिकायत कर दी।
जगदीश लाल की शिकायत पर सीबीआई ने जाल बिछाया और जूनियर इंजीनियर अनिल मीणा की ओर से पचास हजार रुपए रिश्वत लेते हुए सोनू को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद अनिल मीणा को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
और भी हैं
सीएम आतिशी ने रोहिणी में नये स्कूल का उद्घाटन किया, कहा- ‘हर बच्चे को वर्ल्ड क्लास शिक्षा देना हमारा मकसद’
दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची
दिल्ली में प्रदूषण से हाल बेहाल, कई इलाकों में एक्यूआई 400 पार