नई दिल्ली:दिल्ली नगर निगम स्कूल की एक शिक्षिका ने कथित तौर पर कक्षा 5 की एक छात्रा वंदना को पेपर काटने वाली कैंची से मारा और फिर उसे पहली मंजिल से फेंक दिया। यह घटना शिक्षकों के बीच हुए विवाद का नतीजा थी और फिर गुस्से में उनमें से एक ने छात्र को कैंची से मारा और फिर छात्र को पहली मंजिल से फेंक दिया। घटना रानी झांसी रोड के पास मॉडल बस्ती के सामने दिल्ली नगर निगम (बालिका) विद्यालय की है।
सेंट्रल जिला की DCP स्वेता चौहान ने बताया की “सुबह करीब 11.15 बजे थाना डीबीजी रोड के बीट अधिकारी को सूचना मिली कि एक शिक्षक ने एक स्कूली बच्चे को पहली मंजिल की कक्षा से फेंक दिया है।” थाना प्रभारी व पुलिस अधिकारी हरकत में आए और मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया।
घायल छात्रा का हिंदूराव अस्पताल में इलाज चल रहा है और डॉक्टरों ने कहा कि वह खतरे से बाहर है। आरोपी की पहचान गीता रानी देशवाल के रूप में हुई है जिसे हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने एक प्रत्यक्षदर्शी के आधार पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया है।
और भी हैं
सीएम आतिशी ने रोहिणी में नये स्कूल का उद्घाटन किया, कहा- ‘हर बच्चे को वर्ल्ड क्लास शिक्षा देना हमारा मकसद’
दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची
दिल्ली में प्रदूषण से हाल बेहाल, कई इलाकों में एक्यूआई 400 पार