नई दिल्ली| केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के मोतीलाल नेहरू रोड स्थित सरकारी आवास पर सोमवार रात एक लैंडलाइन नंबर से धमकी भरी कॉल आई। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मंत्री कार्यालय ने मामले की सूचना दिल्ली पुलिस को दी। पुलिस के अनुसार, एक अज्ञात व्यक्ति ने हिंदी में बात करते हुए मंत्री के सरकारी आवास पर फोन किया और कहा कि वह मंत्री से बात करना चाहता है और फिर उन्हें धमकी दी।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि हम मामले की जांच कर रहे हैं। पुलिस की टीमें कॉलर के नंबर का पता लगाने और अपराधी की पहचान करने एवं उसे पकड़ने के लिए कॉल डिटेल रिकॉर्ड को स्कैन कर रही हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
महाकुंभ में नए स्वरूप में दिखेंगे गंगा और यमुना के प्राचीन घाट , सात घाटों को मिली नई पहचान
बोडो समुदाय की प्रगति और समृद्धि हमारी प्राथमिकता, शांति समझौते के सकारात्मक परिणाम : पीएम मोदी
दिल्ली कैबिनेट ने बस मार्शलों की तत्काल बहाली के लिए एलजी से की सिफारिश