नई दिल्ली| केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के मोतीलाल नेहरू रोड स्थित सरकारी आवास पर सोमवार रात एक लैंडलाइन नंबर से धमकी भरी कॉल आई। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मंत्री कार्यालय ने मामले की सूचना दिल्ली पुलिस को दी। पुलिस के अनुसार, एक अज्ञात व्यक्ति ने हिंदी में बात करते हुए मंत्री के सरकारी आवास पर फोन किया और कहा कि वह मंत्री से बात करना चाहता है और फिर उन्हें धमकी दी।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि हम मामले की जांच कर रहे हैं। पुलिस की टीमें कॉलर के नंबर का पता लगाने और अपराधी की पहचान करने एवं उसे पकड़ने के लिए कॉल डिटेल रिकॉर्ड को स्कैन कर रही हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर ‘सम्मान राशि’ की पहली किस्त होगी जारी : अनिल गोयल
दूसरी बार एक महिला से दूसरी महिला के हाथों में जाएगी दिल्ली की सत्ता
मुझ पर विश्वास दिखाने के लिए शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद’, सीएम चुने जाने पर रेखा गुप्ता की पहली प्रतिक्रिया