✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी सरोजनी नगर में व्याख्यान का आयोजन

दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी सरोजनी नगर में व्याख्यान का आयोजन

नई दिल्ली:डॉ. रविन्द्र कुमार शर्मा, महानिदेशक दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी की गरिमामयी उपस्थिति में दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी, सरोजनी नगर में सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे पाठकों को करियर के संबंध में मार्गदर्शन हेतु व्याख्यान माला के अंतर्गत ज्ञान गंगा दिशा केंद्र में सिविल सेवा प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के लिए रणनीति विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया |कार्यक्रम की अध्यक्षता सुभाष चन्द्र कानखेडिया अध्यक्ष, दिल्ली लाइब्रेरी बोर्ड द्वारा की गई | उन्होंने इस अवसर पर समस्त पाठकों को संबोधित करते हुए पुस्तकालय द्वारा पाठकों को यह प्लेटफार्म उपलब्ध कराने पर प्रसन्नता जाहिर की | उन्होंने समस्त पाठकों को कार्यक्रम में पूरे उत्साह एवं लगन से भाग लेने की अपील की |

महानिदेशक डॉ. रविन्द्र कुमार शर्मा ने इस अवसर पर आमंत्रित विषय विशेषज्ञ विक्रम सिंह, दानिक्स एस.डी.एम. ट्रेनी, दक्षिणी पश्चिमी जिला, नई दिल्ली का संक्षिप्त परिचय दिया तथा सभी पाठकों का मनोबल बढाया | आमंत्रित विषय विशेषज्ञ विक्रम सिंह द्वारा सिविल सेवा की तैयारी के सम्बन्ध में पाठकों को अपने विचारों को साझा करते हुए पाठकों को लक्ष्य प्राप्ति हेतु प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया और पाठकों को इस क्षेत्र में आने के लिए शुभकामनाएँ दी |

विक्रम सिंह ने पाठकों को विषय संबंधी पीपीटी शेयर किया तथा यह भी बताया कि आईएएस क्यों बनना चाहिए और उसका उद्देश्य क्या है | इसके लिए दृढ़ संकल्प तथा कठिन साधना जरुरी है | परीक्षा में सफलता के लिए उन्होंने समाचार-पत्र पत्रिकाओं, पिछले प्रश्न पत्र तथा एनसीइआरटी पुस्तकों द्वारा अध्ययन की सिफारिश की | अंत में अनिल कुमार, हिंदी अधिकारी द्वारा विषय विशेषज्ञ, अध्यक्ष दिल्ली लाइब्रेरी बोर्ड, महानिदेशक एवं उपस्थित समस्त पाठकों के आभार व्यक्त के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ |

About Author