नई दिल्ली| दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मंगलवार को कहा कि उसने गैंगस्टर अशोक पंडित के गैंग के एक ईनामी शार्प शूटर को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार शार्प शूटर पर 50 हजार का ईनाम था और यह काला जाठेदी गैंद के एक सदस्य की हत्या के मामले में वांछित था।
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) स्पेशल सेल प्रमोद कुमार कुशवाह ने कहा कि रोहित की सनसनीखेज हत्या में शामिल शार्प शूटर प्रिंस फरार था। उन्होंने बताया कि रात करीब 10 बजे प्रिंस को 4 जून को दिल्ली के कुतुब गढ़ रोड स्थित नवोदय विद्यालय के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से .32 की एक सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।
कुशवाह ने कहा कि प्रिंस कुख्यात गैंगस्टर प्रधान का शार्प शूटर है और पिछले साल 26 दिसंबर को दिल्ली के बवाना में हुई सनसनीखेज गोलीबारी सहित कई मामलों में वांछित था। बवाना में ही हुई गोलीबारी में रोहित की मौत हो गई थी।
डीसीपी ने कहा कि पुलिस को प्रिंस की हरकत की जानकारी मिली थी और पता चला है कि वह 4 जून की रात को नवोदय स्कूल के पास आएगा। वहां पहुंचते ही उसे टीम ने घेर लिया और आखिरकार उसे पकड़ लिया।
कुशवाह ने कहा, पूछताछ के दौरान प्रिंस ने खुलासा किया कि वह और उसके सहयोगी अभिषेक और राजेश, अशोक प्रधान गिरोह से संबंधित हैं और उनके गिरोह की इलाके में संदीप उर्फ जाठेदी गिरोह के सदस्यों के साथ प्रतिद्वंद्विता है।
–आईएएनएस
और भी हैं
भाजपा वाले गरीब तबके को राक्षस की तरह निगल जाएंगे : अरविंद केजरीवाल
आतिशी ने चुनाव अधिकारी को लिखा पत्र, रमेश बिधूड़ी के भतीजे पर लगाए गंभीर आरोप
दिल्ली चुनाव : नई दिल्ली सीट से केजरीवाल को अन्ना आंदोलन के उनके साथी देंगे चुनौती