नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल की कोरोनावायरस से यहां एक अस्पताल में मौत हो गई है। मृतक हेड कांस्टेबल की पहचान लीला धर के रूप में हुई है। वह दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी पुलिस स्टेशन में तैनात थे, जहां उन्हें 11 जुलाई को हल्के बुखार की शिकायत के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
अस्पताल में जांच रिपोर्ट में उन्हें पॉजिटिव पाया गया, और बाद में उन्हें 19 जुलाई को आईसीयू में स्थानांतरित कर दिया गया और उन्हें प्लाज्मा थेरेपी दी गई थी।
शुक्रवार को घातक कोरोनावायरस से उनकी मौत हो गई।
–आईएएनएस
और भी हैं
दिल्ली सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत सफल सैन्य कार्रवाई पर सशस्त्र बलों की सराहना की
गाजियाबाद : हवाई हमले का मॉक ड्रिल आयोजित कर बच्चों को दी गई जागरूकता की अहम जानकारी
“स्वच्छ दिल्ली, दिल्ली के हर नागरिक का अधिकार है”: रेखा गुप्ता, मुख्यमंत्री, दिल्ली