नई दिल्ली| दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने लखीमपुर खीरी में किसानों के नरसंहार के सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने और गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफ के मांग को लेकर आज दिल्ली के उपराज्यपाल निवास के बाहर मौन व्रत के रुप में धरना दिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि, भाजपा की गूंगी बहरी सरकार तक जनता की आवाज पहुंचाने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार पूरे देश में मौन व्रत के रुप में धरने दिए गए।
मौन व्रत में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि, लखीमपुर खीरी मामले में गृह राज्यमंत्री, उत्तर प्रदेश पुलिस और प्रशासन ने आरोपियों को बचाने की पुरजोर कोशिश की तथा बिगड़ती व्यवस्था के कारण सर्वोच्च न्यायालय द्वारा मामले में सीधे हस्तक्षेप करने बाद ही उनके बेटे को गिरफ्तार किया गया।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं के मुताबिक, साम्प्रदायिकता की राजनीति करने वाली भाजपा की सरकार में किसी भी वर्ग का व्यक्ति सुरक्षित नहीं है।
–आईएएनएस
और भी हैं
श्रीसैलम सुरंग हादसा : सीएम रेवंत रेड्डी ने सुरंग हादसे की समीक्षा की, बचाव कार्य तेज करने के दिए निर्देश
श्रीसैलम सुरंग हादसा : सेना की इंजीनियरिंग टास्क फोर्स ने संभाला मोर्चा, बचाव अभियान शुरू
24 फरवरी से दिल्ली विधानसभा का सत्र शुरू, 70 नवनिर्वाचित विधायक लेंगे शपथ