नई दिल्ली| दिल्ली सरकार ने दिल्ली में लॉकडाउन की अवधि एक सप्ताह बढ़ाने का निर्णय लिया है। दिल्ली में अब 31 मई सुबह 5 बजे तक सख्त लॉकडाउन लागू रहेगा। इस दौरान सार्वजनिक आयोजनों जैसे शादी विवाह, पार्टी आदि पर पूरी तरह रोक रहेगी। इस दौरान कोर्ट और घर में शादियां की जा सकेंगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा ” बीते 24 घंटे में लॉकडाउन को लेकर मैंने कई लोगों से बात की। इस दौरान एक आम राय यह बन रही है कि दिल्ली में एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन और बढ़ा देना चाहिए। यदि अभी लॉकडाउन खोल दिया तो जो कुछ हमने बीते 1 महीने की कड़ी मेहनत से जो कोरोना नियंत्रित किया है, वह सब बेकार हो सकता है। इसलिए दिल्ली सरकार ने यह निर्णय लिया है कि दिल्ली में एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन और बढ़ाया जा रहा है।”
मुख्यमंत्री ने कहा ” अगर कोरोना मामलों का कम होना इसी तरह जारी रहा तो अगले सप्ताह से दिल्ली में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। एकदम से लॉकडाउन नहीं हटाया जाएगा। धीरे धीरे कुछ-कुछ गतिविधियों को 31 मई से खोलना शुरू करेंगे। फिलहाल दिल्ली में लॉकडाउन बढ़ाया जा रहा है।”
केजरीवाल ने कहा ” हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता दिल्ली के दो करोड़ करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाना है। हमने दिल्ली में व्यवस्था बना ली है जिसके तहत 3 महीने के अंदर पूरी दिल्ली के लोगों को वैक्सीन लगाई जा सकती है। हालांकि वैक्सीन की कमी है जिसके कारण पर्याप्त वैक्सीन उपलब्ध नहीं हो सकी। हम कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर तैयारी कर रहे हैं। यदि सभी को वैक्सीन लग जाए तो शायद कोरोना की तीसरी लहर न आए। हम लोग कोरोना की तीसरी लहर से बच सकते हैं। ”
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन की घोषणा करते हुए कहा ” दिल्ली के लोगों के अनुशासन की वजह से अब कोरोना की यह सबसे खतरनाक लहर अब कमजोर होती नजर आ रही है। हालांकि हम यह नहीं कहेंगे कि युद्ध जीत लिया है। अभी लड़ाई बाकी है। बावजूद इसके कोरोना नियंत्रित होता दिख रहा है। अप्रैल के महीने में 1 दिन ऐसा आया था जब कोरोना संक्रमण दर 36 फीसदी हो गई थी। यानी कोरोना के 100 टेस्ट करने पर 36 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए जाते थे। वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण दर 2.5 फीसदी रह गई है। ”
अप्रैल के महीने में एक दिन ऐसा था जब एक दिन में ही कोरोना के 28 हजार नए मामले सामने आए थे। वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना के सोलह सौ नए मामले सामने आए हैं। दिल्ली के अंदर कोरोना की रफ्तार काफी कम हुई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 1 महीने में कई सारी समस्याएं आई। सारी समस्याओं का हम लोगों ने मिलकर मुकाबला किया। खासकर ऑक्सीजन की बड़ी समस्या आई थी लेकिन इसमें सब का सहयोग मिला और ऑक्सीजन की समस्या का समाधान निकला। अब वैक्सीन की बड़ी प्रॉब्लम आ रही है लेकिन मुझे विश्वास है जैसे हमने बड़ी-बड़ी समस्याओं का समाधान किया है वैसे ही वैक्सीन की समस्या का भी समाधान हम निकालेंगे
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा ” बीते एक महीने के दौरान हमारे डॉक्टर और नर्स कई कई दिन तक नहीं सोए। कई कई दिन अपने घर में नहीं गए। इनमें से कुछ डॉक्टर्स और नर्सिस शहीद हो गए। उनकी शहादत को मैं पूरी दिल्ली के सभी लोगों की तरफ से सलाम करता हूं। हम इन डॉक्टर्स और नर्सिस के कर्जदार हैं। दिल्ली सरकार इनके परिवारों को मदद करने के लिए एक -एक करोड़ रुपए की राशि देगी।”
–आईएएनएस
और भी हैं
झांसी हादसा : एक हादसे ने छीन ली 10 जिंदगियां, चिल्ड्रन वार्ड कैसे बना बच्चों की ‘कब्रगाह’ ?
जर्मनी में 3.2 मिलियन बुजुर्गों पर बढ़ा गरीबी का खतरा
झांसी अस्पताल हादसा : सीएमएस ने बताया, ‘एनआईसीयू वॉर्ड में लगी आग, ज्यादातर बच्चे ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे