नई दिल्ली| राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के 5 कर्मचारियों को कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाया गया है। यहां इस तरह के मामलों की संख्या 56 हो गई है, जबकि इस वायरस से एनडीएमसी के दो कर्मचारियों ने दम तोड़ दिया है। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।
एनडीएमसी के एक अधिकारी ने कहा, “मामलों की संख्या 56 पहुंच गई है, जबकि इस वायरस से अबतक चार लोगों स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दिया गया है। सक्रिय मामलों की संख्या अब 50 है।”
कोरोनावायरस से एनडीएमसी के दो कर्मचारियों की मौत हो गई है। पहली मौत 1 जून को हुई, जबकि दूसरी 3 जून को।
और भी हैं
सीएम आतिशी ने रोहिणी में नये स्कूल का उद्घाटन किया, कहा- ‘हर बच्चे को वर्ल्ड क्लास शिक्षा देना हमारा मकसद’
दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची
दिल्ली में प्रदूषण से हाल बेहाल, कई इलाकों में एक्यूआई 400 पार