नई दिल्ली| दिल्ली में गुरुवार को कोरोना के 326 नए मामले सामने आए और 3 लोगों की मौत हुई है। ये जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी। इसी के साथ कोरोना मामलों और मौतों की कुल संख्या बढ़कर 18,60,887 और 26,130 हो गई है।
कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1,588 हो गई है।
रिकवरी रेट 98.51 प्रतिशत है। डेथ रेट 1.40 प्रतिशत है जबकि एक्टिव रेट 0.08 प्रतिशत है।
राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोना से 388 मरीज ठीक हुए हैं, जिससे रिकवर होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 18,33,169 हो गई है। वर्तमान में कुल 1,171 कोरोना मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में किया जा रहा है, जबकि कंटेनमेंट जोन की संख्या भी घटकर 4,415 हो गई है।
तो वहीं बीते 24 घंटे में कुल 42,542 नए टेस्ट किए गए, जिनमें से 34,402 आरटी-पीसीआर और 8,140 रैपिड एंटीजन टेस्ट हुए हैं, जिससे टेस्ट की कुल संख्या बढ़कर 3,65,05,716 हो गई है।
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में 39,396 टीके दिए गए, जिनमें से 4,708 पहली डोज और 32,506 डोज शीमिल हैं। इस बीच, 2,182 एहतियाति डोज भी दी गई। अब तक टीकाकरण किए गए लाभार्थियों की कुल संख्या बढ़कर 3,14,41,028 हो गई है।
–आईएएनएस
और भी हैं
24 फरवरी से दिल्ली विधानसभा का सत्र शुरू, 70 नवनिर्वाचित विधायक लेंगे शपथ
सीएम रेखा गुप्ता ने पीएम मोदी से की मुलाकात, “दिल्ली की बेटी” को जिम्मेदारी सौंपने का जताया आभार
अधिकारियों को करना होगा 24 घंटे काम : कपिल मिश्रा