नई दिल्ली| दिल्ली में बुधवार को कोविड के 17,282 नए मामले आए, जो अब तक के सबसे ज्यादा हैं। कोविड से फिर 104 लोगों की मौत हो गई। जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 50,736 तक जा पहुंची।
दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक,
राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को 13,468 मामले दर्ज किए गए थे और 81 मौतें हुई थीं।
इस बीच, 9,952 लोगों संक्रमण से उबर गए। वायरस से छुटकारा पाने वालों का आंकड़ा अब 705,162 हो गया है।
फिर 104 लोगों की मौत हो जाने के बाद मरने वालों की कुल संख्या 11,540 हो गई है।
पिछले 24 घंटे में मामलों में उछाल को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल अनिल बैजल और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के साथ आपात बैठक की मांग की।
मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, केजरीवाल गुरुवार को सुबह 11 बजे बैजल से मुलाकात करेंगे और फिर दोपहर एक बजे स्वास्थ्य मंत्री, मुख्य सचिव और स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
–आईएएनएस
और भी हैं
दिल्ली विधानसभा : स्पीकर विजेंद्र गुप्ता बोले- ’12 बजे सदन में पेश होगी रिपोर्ट’, अरविंदर लवली ने ‘आप’ पर उठाए सवाल
दिल्ली सरकार पर ‘आप’ ने लगाया आरोप, अंबेडकर की तस्वीर हटाने का मुद्दा गरमाया
दिल्ली विधानसभा में आज पेश होगी सीएजी रिपोर्ट, वीरेंद्र सचदेवा बोले- केजरीवाल को देना होगा जवाब