नई दिल्ली: दिल्ली में बुधवार को कोविड संक्रमण के 325 नए मामलों के साथ मामूली गिरावट दर्ज की गई, जबकि पिछले दिन 344 मामले दर्ज किए गए थे। साथ ही एक और मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।
शहर में कोविड संक्रमण दर 0.81 प्रतिशत है, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1,653 हो गई है।
संक्रमण से उबरने की दर 98.50 प्रतिशत रही। मृत्युदर 1.40 प्रतिशत है, जबकि सक्रिय मामलों की दर घटकर 0.08 प्रतिशत हो गई है।
पिछले 24 घंटों में 440 मरीजों के ठीक होने के साथ, ठीक होने वालों की कुल संख्या 18,32,781 हो गई है। इस समय कुल 1,222 कोविड रोगियों का इलाज होम आइसोलेशन में किया जा रहा है।
शहर में कोविड नियंत्रण क्षेत्रों की संख्या भी घटकर 4,526 हो गई है।
संक्रमण के ताजा मामलों के साथ शहर में संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 18,60,561 हो गई और मरने वालों की कुल संख्या 26,127 तक जा पहुंची।
इस बीच, पिछले 24 घंटों में कुल 40,284 नए टेस्ट – 37,206 आरटी-पीसीआर और 3,078 रैपिड एंटीजन किए गए। अब तक कुल 3,64,63,174 टेस्ट किए जा चुके हैं।
पिछले 24 घंटों में 4,075 लोगों को टीका लगाया गया, जिनमें से 547 पहली खुराक और 3,113 दूसरी खुराक थीं, जबकि 415 एहतियाती खुराक भी दी गईं। बुलेटिन के अनुसार, अब तक 3,14,01,632 लोगों का टीकाकरण हो चुका है।
–आईएएनएस
एएसजीके
और भी हैं
सीएम आतिशी ने रोहिणी में नये स्कूल का उद्घाटन किया, कहा- ‘हर बच्चे को वर्ल्ड क्लास शिक्षा देना हमारा मकसद’
दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची
दिल्ली में प्रदूषण से हाल बेहाल, कई इलाकों में एक्यूआई 400 पार