✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

दिल्ली में जुटे सैकड़ों अल्पसंख्यकों की पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष

दिल्ली में जुटे सैकड़ों अल्पसंख्यकों की पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष,किया प्रस्ताव पास

नई दिल्ली : नई दिल्ली में ऑल इंडिया माइनॉरिटी फ्रंट द्वारा इत्तेहाद कांफ्रेंस आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता युवा जन क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नसीर अहमद इदरीसी ने की जबकि ऑल इंडिया माइनॉरिटी फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष एसएम आसिफ इस कॉन्फ्रेंस के संयोजक रहे। इस कॉन्फ्रेंस में प्रस्ताव पारित किए गए कि भारत के अल्पसंख्यकों के मुख्य मुद्दों जैसे शिक्षा राजनैतिक सामाजिक आरक्षण आदि मुद्दों पर बहस होनी चाहिए। और अपने महापुरुषों के इतिहास को जन-जन तक पहुंचाना चाहिए। साथ ही उनके बलिदान को ध्यान में रखना चाहिए ।

दिल्ली हज कमेटी के पूर्व अध्यक्ष शमी सलमानी ने सम्मेलन के बाद पत्रकार वार्ता में कहा कि अल्पसंख्यक समाज की उपेक्षा हो रही है इसको दूर करने के लिए जन अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि इसके प्रति जागरूकता लानी चाहिए और सभी राजनैतिक सामाजिक संगठनों को अपनी एकता का परिचय कराना चाहिए।

नेशनल इत्तेहाद मंच के प्रवक्ता नेजीशान हैदर मालिक ने बताया कि सम्मेलन में एक अलग स्वतंत्र मीडिया हाउस का गठन किये जाने का प्रस्ताव पास हुआ है जो अल्पसंख्यकों के साथ प्रत्येक सामाजिक राजनैतिक संगठनों की आवाज निष्पक्ष रुप से समाज के सामने रख सके। प्रस्ताव में पत्रकारों की हो रही हत्या और प्रेस की आज़ादी को खत्म करने पर भी चिंता व्यक्त की गई। कॉन्फ्रेंस में प्रमुख रूप से जीशान हैदर मलिक मुरादाबाद से मोहम्मद नसीर अहमद जौनपुर से निजामुद्दीन अमरोहा से इकरार भारतीय मुरादाबाद से मोहम्मद याकूब अली बल्लभगढ़ से मोहम्मद याकूब अली बल्लभगढ़ से शमशेर मलिक लोनी से सबुआ खा अब्बासी बल्लभगढ़ से ताहिर हुसैन मुरादाबाद से अब्दुल्ला बुलंदशहर से मोहम्मद युसूफ शेख सैयद कमरुद्दीन दिल्ली से बशीर अहमद पलवल से मौजूद थे जबकि ताहिर भाई वरिष्ठ पत्रकार हबीब अख्तर मोहम्मद मुनीर मोहम्मद रिजवान सनी अकील खान और असलम बर्नी सहित सैकड़ों लोग इस दौरान मौजूद रहे।

कांफ्रेंस के अंत में ऑल इंडिया माइनॉरिटी फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस एम आसिफ ने सभी का धन्यवाद व्यक्त किया।

About Author