नई दिल्ली| भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर नाकामी छिपाने के लिए दिल्ली में डर का माहौल बनाने का आरोप लगाया है। भाजपा ने कहा है कि कोरोना को लेकर ऑक्सीजन, अस्पताल और स्वास्थ्य सेवाओं में बुरी तरह विफल रही केजरीवाल सरकार अब टीकाकरण के मुद्दे पर भी डर का माहौल बनाने में जुटी है। सरकार इस मुद्दे पर नाकामी छिपाना चाहती है। दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि टीकाकरण को लेकर केंद्र सरकार सभी राज्यों को टीका दे रही है। लेकिन अरविंद केजरीवाल सहित कुछ अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने जब यह कार्य राज्यों के हवाले करने की बात की तो केंद्र सरकार ने 18 से अधिक आयु वर्ग के टीकाकरण की जिम्मेदारी राज्य सरकारों को दे दी। इसके बाद भी केजरीवाल सरकार ने टीकों की खरीद नहीं की। अब भी 45 वर्ष के लोगों के लिए टीके राज्य सरकार को खरीदने हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार अब अपनी इस नाकामी को छिपाने के लिए एक बार फिर से झूठ का सहारा लेकर लोगों में डर पैदा करने में लगी है कि केंद्र टीके नहीं उपलब्ध करा रहा है। जबकि टीके खरीदने की पूरी जिम्मेदारी तो अब उनकी सरकार की ही है।
आदेश गुप्ता ने कहा कि केंद्र अपने हिस्से का टीका सभी को दे रहा है। लेकिन केजरीवाल हमेशा की तरह इस बार भी बेबुनियाद आरोप लगाकर दिल्ली की जनता में डर का माहौल पैदा करने में लगे हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
सीएम आतिशी ने रोहिणी में नये स्कूल का उद्घाटन किया, कहा- ‘हर बच्चे को वर्ल्ड क्लास शिक्षा देना हमारा मकसद’
दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची
दिल्ली में प्रदूषण से हाल बेहाल, कई इलाकों में एक्यूआई 400 पार