पिछले दिनों दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में फिल्म ‘कड़े दड़े दीया कैडे पोते दियां’ का प्रमोशन किया गया। इस में हरीश वर्मा और सिम्मी चहल की मुख्य भूमिकाएं हैं।
14 जुलाई 2023 को रिलीज होने जा रही इस फिल्म के प्रमोशन कार्यक्रम में निर्देशक लाडा सियान घुमन और निर्माता करण संधू और धीरज कुमार भी शामिल हुए।
इस मौके पर अभिनेता हरीश ने बताया, ‘फिल्म माता-पिता और बच्चों के बीच जेनरेशन गैप को दर्शाती है। यह एक पारिवारिक फिल्म है जिसे आप अपने घर पर सभी के साथ आनंद ले सकते हैं।’
वहीं, अभिनेत्री सिम्मी चहल ने बताया, ‘मैं पहली बार प्रमोशन के लिए दिल्ली आई हूं। मैं इस फिल्म की रिलीज को लेकर बहुत रोमांचित और उत्साहित महसूस कर रही हूं। यह पूरी तरह से पारिवारिक मनोरंजक फिल्म है। मैं इसमें कमल नामक युवती की भूमिका निभा रही हूं जो गुगु नामक लड़के से शादी करना चाहती है, लेकिन गुगु की दादी नहीं चाहती कि हमारी शादी हो। मुझे उम्मीद है कि दर्शक फिल्म देखकर खुश होंगे।’
और भी हैं
चिलचिलाती गर्मी में रश्मिका मंदाना कर रहीं शूट, यूट्यूब व्लॉग में बयां की हालत
Movie Review- ‘हिट-द थर्ड केस’ एक्शन का महासमुन्द स्टार्ट टू लास्ट सीट से बंध जायेंगे आप
सुप्रीम कोर्ट एवं दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश, सॉलिसिटर जनरल्स, और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिवक्ताओं सहित 1000 से अधिक अधिवक्ता विनीत धांडा द्वारा आयोजित केसरी चैप्टर 2 की ऐतिहासिक स्क्रीनिंग में पहुंचे