नई दिल्ली| दिल्ली के परिवहन मंत्री, कैलाश गहलोत ने बुधवार को हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (एचएसआरपी) और कलर कोडेड स्टिकर के संबंध में एक बैठक बुलाई। यह बैठक जनता की शिकायतों को दूर करने के लिए बुलाई गई थी। इस दौरान हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की होम डिलीवरी बढ़ाने का स्पष्ट निर्देश जारी किया गया। बैठक के दौरान, मंत्री ने अधिकारियों को समग्र शिकायत तंत्र को सुव्यवस्थित करने का निर्देश दिया। इसके लिए प्रत्येक प्राप्त शिकायत को एक यूनिक रेफेरेंस नंबर दिया जाना चाहिए। रसीद 24 घंटों के भीतर जारी हो जानी चाहिए। यह भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि शिकायत का निवारण अगले 3-4 कार्य दिवसों के भीतर हो जाये।
सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स ने मंत्री से नंबर प्लेट और कलर कोडेड स्टिकर की बुकिंग और वितरण की समग्र प्रक्रिया को सुव्यवस्थित बनाने के लिए समय मांगा है। 30 दिसंबर को होने वाली अगली बैठक से पहले सभी मुद्दों को हल करने पर सहमति व्यक्त की गई है।
मंत्री ने निर्देश दिया कि होम फिटमेंट सुविधा को बढ़ाएं ताकि कोविड-19 महामारी को देखते हुए जनता को नंबर प्लेट को प्राप्त करने के लिए किसी प्रकार का रिस्क नहीं उठाना पड़े।
इस बैठक में परिवहन विभाग, दिल्ली सरकार के आईटी विभाग, सभी जोनल और अन्य हितधारकों जैसे कि सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स , हाई-सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट के निर्माता और फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन तथा प्रमुख मूल उपकरण निर्माता के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।
गौरतलब है कि सर्वोच्च न्यायालय ने अपने एक आदेश में सभी राज्यों को निर्देश दिया है कि वे सुरक्षा उद्देश्यों तथा ईंधन के प्रकारों की पहचान हेतु वाहनों पर एचएसआरपी और कलर कोडेड स्टिकर्स सुनिश्चित करें। पर्यावरण प्रदूषण (रोकथाम और नियंत्रण) प्राधिकरण (एढउअ) ने भी इस दिशा में अनुशंसा की थी। इसके बाद, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने दिसंबर 2018 में केंद्रीय मोटर वाहन नियम (सीएमवीआर), 1989 के तहत मोटर वाहनों पर पंजीकरण के निशान को प्रदर्शित करने के तरीके को अधिसूचित किया था।
यूनिक हाई-सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट पंजीकरण और वाहनों पर लगने के बाद, इलेक्ट्रॉनिक रूप से जुड़ जायेगा। डीजल वाहनों के लिए कलर-कोडेड स्टिकर की पृष्ठभूमि ऑरेंज, पेट्रोल और सीएनजी वाहनों के लिए लाइट ब्लू और अन्य सभी वाहनों के लिए ग्रे होगी।
एचएसआरपी और कलर कोडेड स्टिकर की बुकिंग के लिए वेबसाइट का नवीनीकरण नवंबर 2020 में किया गया। नवीनीकरण के बाद अब उपयोगकर्ता एचएसआरपी और कलर कोडेड स्टिकर दोनों के लिए सिंगल विंडो के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। किसी भी शिकायत या प्रश्नों के लिए, उपयोगकर्ता 1800 1200 201 पर कॉल कर सकते हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
गणतंत्र दिवस के मौके पर डीसीपी शाहदरा ने लिया सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सीएम आतिशी ने कहा, ‘‘आप’’ की सरकार ने दिल्लीवालों को पहुंचाई बड़ी राहत
संदीप दीक्षित की केजरीवाल को चुनौती, बोले, ‘मेरे खिलाफ भ्रष्टाचार का एक भी सबूत पेश करके तो दिखाएं’