नई दिल्ली| दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट आ रही है, वहीं राजधानी में लंबे वक्त के बाद संक्रमण से मृत्यु के आंकड़े भी गिरने लगे हैं। शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोविड संक्रमण के करीब 607 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 4 मौतें दर्ज होने के बाद अब तक यह आंकड़ा कुल 26, 095 पहुंचा है।
इसके अलावा पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 854 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस गए हैं। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अब संक्रमण दर 1.22 फीसदी है। वहीं कोरोना जांच के आंकड़ों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 40463 आरटीपीसीआर व अन्य जांच हुई हैं।
दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 2775 हो गई है। इसके अलावा दिल्ली के विभिन्न कोविड अस्पतालों में कुल 347 मरीज मौजूदा वक्त में भर्ती हैं। इनमें कुल 75 मरीज दिल्ली के बाहर से हैं और 219 मरीज दिल्ली राज्य से हैं। 148 मरीज मौजूदा वक्त में आईसीयू में भर्ती हैं।
साथ ही 104 कोविड मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं और 37 संक्रमित मरीज वेंटिलेटर पर अपना इलाज करा रहे हैं। दिल्ली में कुल 1860 मरीज होम आइसोलेशन में अपना इलाज करा रहे हैं। हालांकि दिल्ली में अब कोरोना का कुल आंकड़ा 18,54,774 हो गया है। वहीं अब तक 18,25, 904 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
सीएम आतिशी ने रोहिणी में नये स्कूल का उद्घाटन किया, कहा- ‘हर बच्चे को वर्ल्ड क्लास शिक्षा देना हमारा मकसद’
दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची
दिल्ली में प्रदूषण से हाल बेहाल, कई इलाकों में एक्यूआई 400 पार