नई दिल्ली| राष्ट्रीय राजधानी में तैनात सिक्किम पुलिस के एक जवान ने सोमवार को अपने वरिष्ठ और दो साथियों की गोली मारकर हत्या कर दी। दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है।
आरोपी की पहचान लांस नायक प्रबीन राय के रूप में हुई है, जो सिक्किम पुलिस की भारतीय रिजर्व बटालियन का था, जबकि मृतकों की पहचान कमांडर पिंटो नामग्याल भूटिया और कांस्टेबल धनहंग सुब्बा और इंद्र लाल छेत्री के रूप में हुई।
घटना दोपहर करीब तीन बजे की है। जब चारों हैदरपुर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में अपने बैरक के अंदर थे।
रोहिणी के पुलिस उपायुक्त प्रणव तायल ने आईएएनएस को बताया, “सभी पुलिसकर्मी रोहिणी के हैदरपुर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में तैनात थे। आरोपी लांस नायक ने अपने तीन साथियों को गोली मार दी, जिनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई।”
घटना में सुब्बा गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें रोहिणी के डॉ बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
डीसीपी ने कहा कि राय ने आत्मसमर्पण कर दिया और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
–आईएएनएस
और भी हैं
श्रीसैलम सुरंग हादसा : सीएम रेवंत रेड्डी ने सुरंग हादसे की समीक्षा की, बचाव कार्य तेज करने के दिए निर्देश
श्रीसैलम सुरंग हादसा : सेना की इंजीनियरिंग टास्क फोर्स ने संभाला मोर्चा, बचाव अभियान शुरू
राव तुला राम मेमोरियल अस्पताल का निरीक्षण: तत्काल सुधार के निर्देश, नए ब्लॉक के निर्माण की योजना