नई दिल्ली| एक साथ स्नैचिंग करने वाले एक विवाहित जोड़े को पश्चिमी दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। पश्चिमी दिल्ली की डीसीपी उर्वीजा गोयल ने कहा कि आरोपियों की पहचान अमित चतरा और उनकी पत्नी राखी के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि 16 जनवरी को उन्हें मोती नगर इलाके में स्नैचिंग की घटना की सूचना मिली थी। आरोपी ने युवती से मोबाइल छीन लिया था।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि स्कूटी पर सवार दो लोगों ने उसका मोबाइल छीन लिया। पीछे बैठने वाली एक महिला थी और उसने रमेश नगर मेट्रो स्टेशन के पास उसका मोबाइल छीन लिया था। पुलिस ने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच के लिए पुलिस अधिकारियों की टीम गठित की गई थी।
टीम ने तकनीकी सर्विलांस की मदद से दो अपराधियों की पहचान कर दया बस्ती से मोबाइल फोन के साथ उन्हें दबोच लिया।
पुलिस ने पाया कि पति स्कूटी चलाता था, जबकि उसकी पत्नी स्नैचिंग करती थी।
कोर्ट ने दंपति को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मामले में आगे की जांच की जा रही है।
–आईएएनएस
और भी हैं
दिल्ली भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के रोज़ा इफ्तार में अनेक गणमान्य व्यक्तियों के साथ ही रोज़ादार सम्मिलित हुए
प्रवेश साहिब सिंह वर्मा, वीरेंद्र सिंह कादियान और रवि कुमार अरोड़ा ने नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के सदस्य के रूप में ली शपथ
पाटलिपुत्र सिग्नेचर पार्क का भव्य शुभारंभ, दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने भी बुक कराया अपना फ्लैट