नई दिल्ली| राष्ट्रीय राजधानी में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों के लिए कोविड टीकाकरण अभियान शुरू किए जाने के एक सप्ताह बाद कोवैक्सीन का स्टॉक खाली हो गया है। दिल्ली सरकार ने हाल ही में कहा था कि वह अगले तीन महीनों में राष्ट्रीय राजधानी के सभी नागरिकों का टीकाकरण करेगी, मगर उसने बुधवार को कहा कि सभी केंद्रों पर कोवैक्सीन का स्टॉक पूरी तरह खाली हो गया है।
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि हैदराबाद स्थित कोवैक्सीन निर्माता भारत बायोटेक ने केंद्र सरकार के निर्देशों के तहत दिल्ली को अतिरिक्त खुराक की आपूर्ति करने से इनकार कर दिया है।
सिसोदिया ने केंद्र पर वैक्सीन के कुप्रबंधन और कोविड टीके की आपूर्ति को नियंत्रित करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने दोनों टीकों – कोवैक्सीन और कोविशील्ड के लिए 67 लाख खुराक का ऑर्डर दिया था।
कोवैक्सीन की अतिरिक्त खुराक की खरीद के लिए दिल्ली सरकार की तरफ से 7 मई को दिए गए ऑर्डर पर भारत बायोटेक ने जवाब दिया, “हमारे टीके की मांग अभूतपूर्व तरीके से बढ़ गई है और हर महीने उत्पादन बढ़ाने के बावजूद हम मांग पूरी करने में असमर्थ हैं। आगे, हम संबंधित सरकारी अधिकारियों के निर्देशों के अनुसार भेज रहे हैं। हमें अफसोस है कि हम आपकी (दिल्ली सरकार) जरूरत के मुताबिक, कोई अतिरिक्त आपूर्ति नहीं कर सकते।”
सिसोदिया ने अपने ट्विटर हैंडल पर भारत बायोटेक की ओर से आए पत्र को साझा किया और कहा कि वैक्सीन निर्माण कंपनियों का कहना है कि केंद्र सरकार तय करेगी कि किसे कितना टीका मिलेगा।
आप सरकार ने मंगलवार को कोवैक्सीन की कमी के बारे में पहले से ही चेतावनी दे दी थी।
दिल्ली सरकार ने 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान 4 मई को शुरू किया था। सभी 301 टीकाकरण केंद्रों पर शहर की आधी से अधिक आबादी पहुंची थी।
दिल्ली सरकार के अनुसार, 18 से 44 आयु वर्ग में लगभग 92 लाख लोग टीका लगवाने के पात्र हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
भाजपा वाले गरीब तबके को राक्षस की तरह निगल जाएंगे : अरविंद केजरीवाल
आतिशी ने चुनाव अधिकारी को लिखा पत्र, रमेश बिधूड़ी के भतीजे पर लगाए गंभीर आरोप
राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री जाएंगे कुंभ, जानें किस-किस दिन का है कार्यक्रम