नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी के नरेला इलाके में अज्ञात बदमाशों के एक समूह ने दो चौकीदारों की कथित तौर पर लाठियों से पीट-पीट कर हत्या कर दी।
पुलिस अधिकारियों ने कहा, “यह घटना रविवार तड़के घटी। दोनों चौकीदारों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।”
अमित (22) और सुनील (24) नामक दोनों चौकीदार रात्रिकालीन ड्यूटी पर थे, जब यह कथित घटना घटी।
कुछ लोगों के एक समूह ने एक इमारत की दूसरी मंजिल पर दोनों की पिटाई की। शोर सुनने के बाद दूसरे चौकीदार घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन तबतक बदमाश घटनास्थल से भाग गए थे।
पुलिस उपायुक्त (बाहरी-उत्तर) गौरव शर्मा ने कहा कि दोनों पीड़ितों को एमवी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें बीएसए अस्पताल भेज दिया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया।
शर्मा ने यह भी कहा कि बदमाशों का इरादा उनकी हत्या का नहीं था, क्योंकि पीड़ितों के सिर या शरीर के अन्य प्रमुख अंगों पर कोई प्रत्यक्ष चोट नहीं था, लेकिन उनकी हड्यिां टूट गई थीं।
एक मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है तथा दोषियों को पकड़ने की कोशिशें भी जारी हैं।
प्रारंभिक जांच से पता चला है कि इसमें उसी इमारत में तैनात परिचित व्यक्ति संलिप्त हो सकते हैं, हालांकि पुलिस ने बाहरियों की संलिप्तता से इंकार नहीं किया है।
–आईएएनएस
और भी हैं
सीएम आतिशी ने रोहिणी में नये स्कूल का उद्घाटन किया, कहा- ‘हर बच्चे को वर्ल्ड क्लास शिक्षा देना हमारा मकसद’
दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची
दिल्ली में प्रदूषण से हाल बेहाल, कई इलाकों में एक्यूआई 400 पार