नई दिल्ली| स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में बुधवार को पिछले 24 घंटों में 2,073 नये मामले सामने आये, वहीं 5 लोगों की मौत हो गई। इस बीच, कोविड पॉजिटिविटी दर बढ़कर 11.64 प्रतिशत हो गई है और सक्रिय मामलों की संख्या 5,637 है, जिनमें से 3,214 रोगियों का इलाज होम आइसोलेशन में किया जा रहा है।
पिछले 24 घंटों में 1,437 मरीजों के ठीक होने के साथ, ठीक होने वालों की कुल संख्या 19,28,214 हो गई है, जबकि दिल्ली में कुल मामले 19,60,172 हो गये हैं और मरने वालों की संख्या 26,321 है।
कोविड के कंटेनमेंट जोन की संख्या 183 है।
पिछले 24 घंटों में कुल 17,815 नए टेस्टों में से- 12,696 आरटी-पीसीआर और 5,119 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए, जबकि 16,382 टीके लगाए गए – 992 पहली खुराक, 2,685 दूसरी खुराक और 12,705 एहतियात खुराक दी गई। इसी के साथ टीकों की कुल संख्या 3,95,47,997 हो गई है।
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार अब तक कुल टीकाकरण लाभार्थियों की संख्या 3,58,78,373 है।
–आईएएनएस
और भी हैं
सीएम आतिशी ने रोहिणी में नये स्कूल का उद्घाटन किया, कहा- ‘हर बच्चे को वर्ल्ड क्लास शिक्षा देना हमारा मकसद’
दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची
दिल्ली में प्रदूषण से हाल बेहाल, कई इलाकों में एक्यूआई 400 पार