नई दिल्ली| स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में बुधवार को पिछले 24 घंटों में 2,073 नये मामले सामने आये, वहीं 5 लोगों की मौत हो गई। इस बीच, कोविड पॉजिटिविटी दर बढ़कर 11.64 प्रतिशत हो गई है और सक्रिय मामलों की संख्या 5,637 है, जिनमें से 3,214 रोगियों का इलाज होम आइसोलेशन में किया जा रहा है।
पिछले 24 घंटों में 1,437 मरीजों के ठीक होने के साथ, ठीक होने वालों की कुल संख्या 19,28,214 हो गई है, जबकि दिल्ली में कुल मामले 19,60,172 हो गये हैं और मरने वालों की संख्या 26,321 है।
कोविड के कंटेनमेंट जोन की संख्या 183 है।
पिछले 24 घंटों में कुल 17,815 नए टेस्टों में से- 12,696 आरटी-पीसीआर और 5,119 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए, जबकि 16,382 टीके लगाए गए – 992 पहली खुराक, 2,685 दूसरी खुराक और 12,705 एहतियात खुराक दी गई। इसी के साथ टीकों की कुल संख्या 3,95,47,997 हो गई है।
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार अब तक कुल टीकाकरण लाभार्थियों की संख्या 3,58,78,373 है।
–आईएएनएस
और भी हैं
दिल्ली में कम नहीं हो रहा वायु प्रदूषण, 347 दर्ज किया गया औसत एक्यूआई
उपराज्यपाल ने राज निवास में पुनर्गठित एनडीएमसी के नए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों को शपथ दिलाई
अकेला लड़ सकता हूं, लेकिन दिल्ली को बचाने के लिए आपकी मदद चाहिए : केजरीवाल