नई दिल्ली| स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में बुधवार को पिछले 24 घंटों में कोविड के नए मामलों में मामूली गिरावट दर्ज की गई। मामले पिछले दिन 2,495 के मुकाबले 2,146 दर्ज किये गये। हालांकि, एक दिन पहले की तुलना में मौतों की संख्या बढ़कर आठ हो गई, जबकि एक दिन पहले यह संख्या सात थी। इस बीच, शहर की कोविड पॉजिटिविटी दर बढ़कर 17.83 प्रतिशत हो गई है और सक्रिय मामलों की संख्या 8,205 है, जिनमें से 5,549 रोगियों का इलाज होम आईसोलेशन में किया जा रहा है।
पिछले 24 घंटों में 2,439 मरीजों के ठीक होने के साथ, ठीक होने वालों की कुल संख्या 19,40,984 हो गई है, जबकि दिल्ली में कोरोना के कुल मामले 19,75,540 हो गये हैं और मरने वालों की संख्या बढ़कर 26,351 हो गई है।
कोविड कंटेनमेंट जोन की संख्या 259 है।
कुल 12,036 नए परीक्षण टेस्टों में से 10,613 आरटी-पीसीआर और 1,423 रैपिड एंटीजन टेस्ट पिछले 24 घंटों में किए गए। इसी के साथ टेस्टों की कुल संख्या 3,96,54,075 हो गए हैं, जबकि 13,321 टीके लगाए गए, जिसमें 611 पहली खुराक, 2,120 दूसरी खुराक, और 10,590 एहतियात खुराक दिये गये।
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, अब तक टीकाकरण किए गए कुल लाभार्थियों की संख्या 3,59,98,295 है।
–आईएएनएस
और भी हैं
दिल्ली चुनाव : नई दिल्ली सीट से केजरीवाल को अन्ना आंदोलन के उनके साथी देंगे चुनौती
‘दिल्ली में फिर बनेगी केजरीवाल की सरकार’ : गोपाल राय
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में नए वाहन मॉडल देखने के लिए उत्साहित हैं पीएम मोदी : एचडी कुमारस्वामी