नई दिल्ली | दिल्ली समेत देश के अन्य हिस्सों में लॉक डाउन की अवधि 2 सप्ताह के लिए बढ़ा दी गई है। वहीं शुक्रवार को दिल्ली में कोरोना वायरस के 223 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद दिल्ली में कोरोना के कुल मामले 3738 हो गए हैं। दिल्ली में कोरोना से अभी तक 61 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। इनमें से 2 रोगियों की मृत्यु शुक्रवार को ही हुई है। दिल्ली में कोरोना के 1167 रोगी अभी तक ठीक भी हो चुके हैं। इनमें से 73 रोगियों को शुक्रवार को ही अस्पताल से छुट्टी मिली है। शहर में कुल 2510 कोरोना के एक्टिव रोगी हैं।
इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “इन आंकड़ों से हमें लगता है कि दिल्ली में केस बड़ी तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन दिल्ली में हमने खूब जांच कराने का निर्णय लिया है, ताकि पता चल जाए कि कौन संक्रमित है। उसे अलग कर उसका इलाज कराया जा सके, ताकि वह और लोगों में कोरोना न फैलाए। हम दिल्ली में खूब टेस्ट करा रहे हैं।”
गौरतलब है कि दिल्ली में प्रति 10 लाख की आबादी पर करीब 2300 टेस्ट हो रहे हैं। दिल्ली सरकार उन सभी इलाकों को हॉटस्पॉट मांगकर सील कर रही है जहां कोरोना के 3 से अधिक मामले एक साथ पाए गए हैं।
दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “जिन इलाकों को हम हॉटस्पॉट मानकर सील कर रहे हैं वहां बाहर से किसी व्यक्ति को अंदर नहीं जाने दिया जाता। इसी तरह अंदर रह रहे व्यक्ति भी बाहर नहीं आ सकते। यहां रह रहे लोगों तक जरूरत का सारा सामान यहां तैनात पुलिसकर्मी व अन्य कर्मचारियों द्वारा पहुंचाया जा रहा है।”
इसके साथ ही दिल्ली में अब गली मोहल्ले या कॉलोनी की दुकानों को खोलने की अनुमति होगी। ऐसी दुकानें जो किसी मॉल या शॉपिंग कॉन्प्लेक्स के अंदर नहीं हैं उन्हें खोलने की भी इजाजत दी गई है। दिल्ली सरकार ने राज्य में केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश का पालन करते हुए यह फैसला किया है।
हालांकि दिल्ली सरकार द्वारा कोरोना हॉटस्पॉट वाले कंटेनमेंट जोन में किसी तरह की व्यावसायिक गतिविधि की अनुमति नहीं होगी।
— आईएएनएस
और भी हैं
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 1 हजार से अधिक नये मामले दर्ज, मरीजों के लिए 25 समर्पित अस्पताल शुरू
भारत में 10,725 नए कोविड मामले, 36 मौतें
फाइजर का कोविड-19 वैक्सीन 5 साल से कम उम्र के बच्चों में 73 फीसदी प्रभावी रहा