नई दिल्ली:राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को मौसम का सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया, जिसके तहत पारा गिरकर 3.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार तक शीतलहर जारी रहने का अनुमान जताया है। आईएमडी के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा, “रिज वैधशाला में न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। शीत लहर की स्थिति 18 दिसंबर तक बनी रहेगी, जिसके बाद तापमान में बढ़ोतरी होगी।”
मौसम वैज्ञानिक ने आगे कहा कि जम्मू एवं कश्मीर और हिमाचल की पहाड़ियों से बर्फीली हवाएं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की ओर बह रही हैं। इन जगहों पर 12 दिसंबर को भारी बर्फबारी हुई थी।
तेज धूप और साफ आसमान के बावजूद शहर के अधिकांश हिस्सों में तापमान 4 डिग्री सेल्सियस के करीब बना रहा।
रिज के अलावा, प्रतिदिन डेटा प्रदान करने वाले सफदरजंग वैधशाला में न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अयानगर, लोधी सड़क और पालम वैधशाला में क्रमश: 3.8, 4.2 और 4.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।
अनुकूल हवा की गति के कारण दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में रही। शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) दोपहर के समय 250 पर था। इसके रविवार तक धीरे-धीरे बहुत खराब श्रेणी में आने की आशंका है।
सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च ने कहा, “इस क्षेत्र में ठंड के दिनों की स्थिति संभावित है और अगले 48 घंटों के लिए उच्च सतह की हवाएं चलने और इसके बाद धीमी होने की संभावना है।”
–आईएएनएस
और भी हैं
जीतन राम मांझी ने 43वें भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (आईआईटीएफ), 2024 में “एमएसएमई मंडप” का उद्घाटन किया
दिल्ली में गोकुलपुरी के एक पेट्रोल पंप पर अंधाधुंध फायरिंग, कर्मचारी घायल
अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में झारखंड पवेलियन आकर्षण का केंद्र