नई दिल्ली: ‘Thak-Thak’ गिरोह दिल्ली और (एनसीआर) में सक्रिय है और यह कहीं से भी बाहर उभर रहे हैं और आँख की झपकी में आप को लूट सकता है। यह वारदात 22 अक्टूबर दोपहर में भीड़ भाड़ इलाके में हुई है ।
दिल्ली के एक निवासी ने हाल ही में अपने पेज पर एक वीडियो अपलोड की जिसमें उन्होंने गिरोह को Mukarba चौक (दिल्ली बाईपास) के पास सड़क पर एक यात्री को लूट की कोशिश की वारदात को रिकॉर्ड किया।
विडियो में आप देखेंगे की एक आदमी ज़बरदस्ती गाडी से टकराता है और खिड़की पे ठक ठक (नॉक) करता है । उसने पूरी कोशिश की किसी तरह से लोग गेट खोलदे पर नाकाम रहे और चले गए, शुक्र है की गेट बंद होने के कारण गेट नहीं खोल पाए ।
विडियो देखे और शेयर करे
अगली बार अपने गाडी का गेट ज़रूर बंद रखे ।
और भी हैं
दिल्ली विधानसभा में कैग पर जारी रहेगी चर्चा, सोमवार को एलजी से करेंगे मुलाकात : विजेंद्र गुप्ता
‘जहान-ए खुसरो’ में पीएम मोदी के संदेश पर सैयद अफसर अली निजामी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री अच्छा काम कर रहे’
कारनामे उजागर होने से घबराई हुई है ‘आप’, सोमवार को सत्र में कैग रिपोर्ट पर होगी चर्चा : कपिल मिश्रा