नई दिल्ली| दिल्ली के जीटीबी अस्पताल के पास रामलीला ग्राउंड में 500 आईसीयू बेड मंगलवार से चालू हो जाएंगे। वहीं एलएनजेपी के सामने रामलीला मैदान में बनाए जा रहे 500 आईसीयू बेड अगले दो-तीन में चालू होंगे। दिल्ली सरकार के पास बाहर से सोमवार को ही एक हजार ऑक्सीजन सिलेंडर भी आ रहे हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को जीटीबी अस्पताल के पास रामलीला ग्राउंड में बनाए गए 500 आईसीयू बेड का दौरा कर तैयारियां का जायजा लिया।
सीएम ने कहा कि एक हजार आईसीयू बेड और कई जगह बढ़ाए जा रहे। अतिरिक्त ऑक्सीजन बेड के चालू होने के बाद लोगों को आईसीयू और ऑक्सीजन बेड की कमी महसूस नहीं होगी। उन्होंने कहा, “मैं उम्मीद करता हूं कि पीक निकल चुकी है, लेकिन अपनी तरफ से कोई ढिलाई नहीं देना चाहूंगा।”
सीएम ने कहा कि तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए हमें स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को और बढ़ाना पड़ेगा। हम बड़े स्तर पर इंफ्रास्ट्रक्च र तैयार कर रहे हैं। तीसरी लहर में अगर 30 हजार केस भी आते हैं, तो उसे डील करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली के पास तीन-चार दिन की ही वैक्सीन बची है। केंद्र सरकार से निवेदन है कि दिल्ली को ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन दी जाए।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, “रामलीला ग्राउंड में पिछले 10 दिनों के अंदर यह 500 बेड का आईसीयू तैयार किया गया है। हम जानते हैं कि यह दूसरी लहर कितनी खतरनाक रही है। इससमें बहुत ज्यादा लोग बीमार हुए, काफी ज्यादा मौतें हुईं और बहुत व्यापक पैमाने पर संक्रमण हुआ। इस दौरान हमें आईसीयू बेड की बहुत ज्यादा कमी पड़ गई थी। इसी को ध्यान में रखते हुए यह 500 आईसीयू बेड तैयार किए गए हैं। यह आईसीयू बेड बन कर पूरी तरह तैयार हो गए हैं। अब यहां केवल मॉनिटर आना बाकी है। मॉनिटर भी सोमवार रात तक आ जाएंगे और मंगलवार से यह 500 आईसीयू बेड चालू हो जाएंगे। यह आईसीयू बेड जीटीबी अस्पताल से अटैच किए गए हैं।”
सीएम अरविंद ने कहा, “इसी तरह, एलएनजेपी अस्पताल के सामने भी रामलीला मैदान है। वहां भी 500 आईसीयू बेड 2 या 3 दिन के अंदर चालू हो जाएंगे। मैं समझता हूं कि ये 1000 आईसीयू बेड के एक साथ चालू होने के बाद दिल्ली के लोगों को अब आईसीयू बेड की कमी शायद महसूस नहीं होगी। इसी तरह, हम ऑक्सीजन बेड भी हम बहुत बड़े स्तर पर बढ़ाते जा रहे हैं।”
–आईएएनएस
और भी हैं
भाजपा वाले गरीब तबके को राक्षस की तरह निगल जाएंगे : अरविंद केजरीवाल
आतिशी ने चुनाव अधिकारी को लिखा पत्र, रमेश बिधूड़ी के भतीजे पर लगाए गंभीर आरोप
दिल्ली चुनाव : नई दिल्ली सीट से केजरीवाल को अन्ना आंदोलन के उनके साथी देंगे चुनौती