नई दिल्ली | दिल्ली पुलिस ने पिछले 24 घंटे में लॉकडाउन तोड़ने के आरोप में 3545 लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई। इन लोगों को हिरासत में लिया गया। उसके बाद दिल्ली पुलिस एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई करके और चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। कुल 155 लोगों को खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत कार्रवाई की गई। शुक्रवार शाम पांच बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली पुलिस अधिनियम की धारा 66 के तहत 381 वाहनों को जब्त किया गया।
शुक्रवार को 595 लोगों ने विभिन्न जिला पुलिस उपायुक्त दफ्तरों में मूवमेंट पास (कर्फ्यू) के लिए आवेदन किया।
–आईएएनएस
और भी हैं
दिल्ली सरकार पर ‘आप’ ने लगाया आरोप, अंबेडकर की तस्वीर हटाने का मुद्दा गरमाया
दिल्ली विधानसभा में आज पेश होगी सीएजी रिपोर्ट, वीरेंद्र सचदेवा बोले- केजरीवाल को देना होगा जवाब
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के हंगामे पर भाजपा विधायक बोले, ‘आप’ ने सदन में अपनाया गैरजिम्मेदार रवैया