✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

दिल्ली शराब घोटाला- भाजपा ने केजरीवाल और सिसोदिया का पुतला फूंककर किया विरोध प्रदर्शन

नई दिल्ली| शराब घोटाले को लेकर भाजपा ने शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा के बाहर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया का पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता के नेतृत्व में हुए इस विरोध प्रदर्शन में भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी एवं प्रवेश वर्मा, पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल और विधायक विजेंदर गुप्ता के साथ-साथ पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। दिल्ली विधान सभा के बाहर मनीष सिसोदिया के इस्तीफे की मांग करते हुए भाजपा नेताओं ने जमकर हंगामा किया और केजरीवाल और सिसोदिया का पुतला फूंका। इनको रोकने के लिए पुलिस को भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं पर पानी की बौछारें करनी पड़ी।

विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि भ्रष्टाचार का दूसरा नाम अरविंद केजरीवाल है। केजरीवाल देश के सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने अपने 8 सालों के कार्यकाल में सिर्फ भ्रष्टाचार ही किया है। गुप्ता ने आगे कहा कि यह वही केजरीवाल हैं जो सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि देश भर के मुद्दों पर अपनी बातें रखते हैं लेकिन आज जब अपने ऊपर आरोप लगे हैं तो उन्होने चुप्पी क्यों साध रखी है ?

Delhi Liquor Scam- BJP protested by burning effigies of Kejriwal and Sisodia.

दिल्ली से लोक सभा सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि एक तरफ केजरीवाल और सिसोदिया दिल्ली में विश्वस्तरीय शिक्षा प्रदान करने का ढोल बजाते हैं और दूसरी तरफ दिल्ली में जगह-जगह ठेके खुलवाकर लोगों को युवाओं को ‘बाय वन गेट वन’ फ्री शराब परोस कर परिवारों को उजाड़ने वाली नीति को बहुत अच्छा बताते हैं। बिधूड़ी ने आगे कहा कि जब करोड़ों रूपयों के भ्रष्टाचार की पोल खुल जाती है तो वो इधर-उधर की बात कर, भाजपा पर उनके विधायकों को ऑफर देने का आरोप लगा कर लोगों का ध्यान शराब घोटाले के मुद्दे से भटकाने का प्रयास कर रहे हैं।

लोक सभा सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा कि शराब माफियाओं के साथ मिलकर दिल्ली का खजाना लूटने वालो का स्थान कैबिनेट नहीं बल्कि जेल है। उन्होंने कहा कि आबकारी नीति को लागू करने से पहले इन्होने खुद बैठक कर योजना तैयार की ताकि अधिक से अधिक पैसों की उगाही की जा सकी।

–आईएएनएस

About Author