✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

Photo :Rajeev Bhatt

दिल्ली से देहरादून 2 घंटे में पूरा होगा सफर : नितिन गडकरी

दिल्ली – देहरादून ग्रीनफील्ड एक्सेस कंट्रोल्ड एक्सप्रेस-वे के मुआयना प्रवास के अंतर्गत आज केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी जी ने पहले चरण में राष्ट्रीय राजमार्ग 709B पर अक्षरधाम से ईपीई क्रॉसिंग तक के सेक्शन का केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वी. के. सिंह जी, सांसद डॉ. श्री सत्यपाल सिंह जी, सांसद श्री मनोज तिवारी जी, उत्तर प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री श्री जितिन प्रसाद जी और दिल्ली विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष श्री रामवीर सिंह बिधुड़ी जी, के साथ मुआयना किया।

अक्षरधाम से ईपीई क्रॉसिंग तक 31.6 किमी के शुरुआती हिस्से में, मुख्य रूप से शहरी क्षेत्र से गुजरते हुए, निर्बाध आवाजाही को सक्षम करने के लिए राजमार्ग को 18 किमी तक ऊपर उठाया गया है। इस सेक्शन को 6-लेन के साथ 6-लेन सर्विस रोड के साथ डिजाइन किया गया है। इस सेक्शन में 3 nos. एलिवेटेड सेक्शन्स, 4 आरओबी (जिनमें से 3 एलिवेटेड सेक्शन के भीतर हैं), 1 वीयूपी, 6 एलवीयूपी, 62 बस शेल्टर्स, 57 किमी सर्विस रोड और लगभग 17 किमी एलिवेटेड रोड का प्रावधान है।

12 हजार करोड़ रुपए की लागत से बन रहा 212 किमी 6-लेन दिल्ली – देहरादून ग्रीनफील्ड एक्सेस कंट्रोल्ड एक्सप्रेसवे दिल्ली के अक्षरधाम के पास डीएमई से शुरू होकर शास्त्री पार्क, खजूरी खास, मंडोला बागपत के खेकड़ा में ईपीई इंटरचेंज से शामली, सहारनपुर होकर देहरादून तक बन रहा है।

About Author