भुवनेश्वर| ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने रविवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) जवान मोहम्मद अनीस के लिए 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद स्वीकृत की। अनीस का मकान उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा में जला दिया गया था। मुख्यमंत्री ने कांस्टेबल के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से 10 लाख रुपये स्वीकृत किए।
मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा, “बीएसएफ की नौवीं बटालियन के कांस्टेबल मोहम्मद अनीस के मकान को दिल्ली में हालिया सांप्रयायिक हिंसा में जलाए जाने पर दुख हुआ है।”
पटनायक ने बीएसएफ कांस्टेबल से बात भी की और इस घटना के लिए खेद प्रकट किया।
बीएसएफ जवान ओडिशा के मलकांगिरी जिला के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में तैनात नौवीं बटालियन का भाग है।
स्वाभिमान अंचल की संपूर्ण सुरक्षा की जिम्मेदारी इसी बटालियन पर है। इस अंचल में मलकांगिरी जिला का गुरुप्रिया पुल भी है।
–आईएएनएस
और भी हैं
प्रवेश साहिब सिंह वर्मा, वीरेंद्र सिंह कादियान और रवि कुमार अरोड़ा ने नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के सदस्य के रूप में ली शपथ
पाटलिपुत्र सिग्नेचर पार्क का भव्य शुभारंभ, दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने भी बुक कराया अपना फ्लैट
नागरिकों की सुविधा के लिए मार्च के प्रत्येक शनिवार और रविवार को एनडीएमसी संपत्ति-कर जमा काउंटर खुले रहेंगे