मुंबई | संगीतकार वाजिद खान के निधन के एक दिन बाद खबर आई है कि उनकी मां रजीना खान भी कोरोनावायरस से संक्रमित हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। संगीतकार साजिद-वाजिद की जोड़ी ने कई फिल्मों में संगीत दिया है।
इस खबर की पुष्टि करते हुए शदाब फरीदी नामक एक रिश्तेदार ने आईएएनएस को बताया, “हां, जांच में वह कोविड-19 पॉजिटिव निकली हैं, वास्तव में वह अपनी हमेशा देखभाल करने वाले डोमेस्टिक हेल्प के साथ कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। वह सुराणा अस्पताल में भर्ती हैं, जहां वाजिद भाई भर्ती थे। दोनों में मामूली लक्षण हैं और दोनों की सेहत स्थिर है और डॉक्टर ने कहा है कि चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि दोनों की हालत बहुत खराब नहीं है। हालांकि, दोनों को कोरोना पॉजिटिव निकलने की वजह से अस्पताल में रहना होगा।”
फरीदी ने कहा कि दोनों को अस्पताल में एक सप्ताह रहना होगा और फिर क्वारंटीन में रहना होगा।
वाजिद खान का सोमवार तड़के 42 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।
–आईएएनएस
और भी हैं
चिलचिलाती गर्मी में रश्मिका मंदाना कर रहीं शूट, यूट्यूब व्लॉग में बयां की हालत
Movie Review- ‘हिट-द थर्ड केस’ एक्शन का महासमुन्द स्टार्ट टू लास्ट सीट से बंध जायेंगे आप
सुप्रीम कोर्ट एवं दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश, सॉलिसिटर जनरल्स, और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिवक्ताओं सहित 1000 से अधिक अधिवक्ता विनीत धांडा द्वारा आयोजित केसरी चैप्टर 2 की ऐतिहासिक स्क्रीनिंग में पहुंचे