मुंबई|अभिनेत्री दिशा पटानी ने सोशल मीडिया पर अपनी नई पोस्ट में अपने भीतर के बियॉन्से को प्रसारित किया है।
दिशा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह हालिया ट्रैक ‘सैवेज’ में डांस करती नजर आ रही हैं। एक ग्रे क्रॉप टॉप और योगा पैंट में वह अपने कमर को फ्लॉन्ट कर रही हैं। अपने लुक को पूरा करने के लिए अभिनेत्री ने पिंक बेसबोल टॉपी पहन रखा है।
इसके कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा है, ‘बियॉन्से वाइव्स ऑन है।’
दिशा के दोस्त और कथित बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा ने कमेंट में फायर इमोजी डाला है ।
वहीं उनकी बहन खुशबू पटानी ने कमेंट में लिखा है, “ब्रावो।”
–आईएएनएस
और भी हैं
सारी टेंशन को दूर करेगी: मेरे हसबैंड की बीवी
सैफ मामले को लेकर उठे विवाद के बीच करीना कपूर ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर
अमेजन एम एक्स से शुरू कीजिए प्यार के प्रोफेसर से लव सीखना