मुंबई, 12 अक्टूबर । देशभर में आज दशहरा का पर्व मनाया जा रहा है। इस बीच बॉलीवुड भी विजयादशमी के रंग में रंगा नजर आ रहा है। एक्ट्रेस दिशा पटानी ने शनिवार को दशहरा के अवसर पर अपने देसी लुक को सोशल मीडिया पर शेयर किया। वह ऑलिव ग्रीन रंग के लहंगे में ग्लैमरस दिख रही हैं। दिशा पटानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में वह ऑलिव ग्रीन रंग का लहंगा पहने दिख रही हैं। उन्होंने लहंगे के साथ बैकलेस टॉप पहना हुआ है और कानों में सिंपल इयररिंग्स पहन रखे हैं। दिशा ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में एक एमोजी का इस्तेमाल किया है।
एक्ट्रेस के करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2015 में तेलुगु फिल्म ‘लोफर’ से डेब्यू किया था। बाद में वह मीत ब्रदर्स के एक वीडियो सॉन्ग में दिखाई दी थीं। फिल्म ‘एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ में निभाए गए किरदार की वजह से उनके काम को काफी सराहा गया था। दिशा को साल 2019 में फोर्ब्स इंडिया की सेलिब्रिटी 100 की लिस्ट में जगह मिली थी। इसके अलावा उन्हें टाइम्स की 50 वुमेन की लिस्ट में भी शामिल किया गया था। उन्होंने 2017 में 19वां, 2018 में 9वां और 2020 में तीसरा स्थान हासिल किया था। दिशा मार्च 2023 में अमेरिका में आयोजित हुए “द एंटरटेनर्स” टूर का भी हिस्सा थीं। इसमें अक्षय कुमार, जहरा एस खान, सोनम बाजवा, अपारशक्ति खुराना, नोरा फतेही, स्टेबिन बेन और मौनी रॉय भी दिखाई दिए थे।
दिशा इन दिनों अपनी आगामी फिल्म “वेलकम टू द जंगल” की शूटिंग भी कर रही हैं। “वेलकम टू द जंगल” को अहमद खान डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, अरशद वारसी, रवीना टंडन, लारा दत्ता, जैकलीन फर्नांडीज, श्रेयस तलपड़े, तुषार कपूर, आफताब शिवदासानी, परेश रावल, जॉनी लीवर, राजपाल यादव, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, दलेर मेहंदी, मीका सिंह, मुकेश तिवारी, जाकिर हुसैन, यशपाल शर्मा और सयाजी शिंदे अहम भूमिकाओं में है।
–आईएएनएस
और भी हैं
अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया दिनेश विजन और अमर कौशिक ने दिल्ली में किया फिल्म ‘स्काई फोर्स’ का प्रमोशन
सैफ पर हमला करने वाले का चेहरा आया सामने, सीसीटीवी फुटेज में सीढ़ियों से उतरता दिखा
सैफ अली खान पर हमले का खुलासा, आरोपी ने मांगे थे एक करोड़ रुपये