मुंबई :
“तुम्हारी स्किन बहुत अच्छी है।”
अभिनेत्री दिशा पाटनी ने अपने कथित बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ की तारीफ करते हुए उन्हें ‘फ्लॉलेस’ कहा है। दिशा ने ब्लैक टी-शर्ट में अपनी एक तस्वीर पोस्ट की जिस पर उनकी अच्छी दोस्त कृष्णा ने कमेंट किया, “तुम्हारी स्किन बहुत अच्छी है।”
https://www.instagram.com/p/CAIT26zAIxJ/?utm_source=ig_web_copy_link
“तुम फ्लॉलेस हो।”
इस पर दिशा ने कहा, “देखो, यह कौन कह रहा है, तुम फ्लॉलेस हो।” दिशा अपनी अगली फिल्म ‘राधे’ में सुपरस्टार सलमान खान संग नजर आएंगी।
https://www.instagram.com/p/B_6ou_HA5o3/?utm_source=ig_web_copy_link
दिशा पटानी का नया डांस वीडियो वायरल
–आईएएनएस
और भी हैं
भूषण कुमार अखिल भारतीय पौराणिक तमाशा ‘जय हनुमान’ प्रस्तुत करेंगे – ऋषभ शेट्टी द्वारा अभिनीत और मैथ्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित
जावेद अख्तर, शंकर महादेवन, सोनू निगम, प्रसून जोशी समेत २५ से अधिक दिग्गजों ने लॉन्च किया “गुनगुनालो” – भारत का पहला आर्टिस्ट-ओन ऐप
राजकुमार राव-वामिका गब्बी अभिनीत ‘भूल चुक माफ़’ IMDb की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों की सूची में शीर्ष पर