मुंबई: धारावाहिक ‘दिल बफरिंग’ में एबी के रूप में नजर आने वाली अभिनेत्री आंचल मुंजाल का कहना है कि अभिनेत्री दीपिका पादुकोण उनकी स्टाइल आइकॉन हैं।
आंचल ने एक बयान में कहा, “मेरी स्टाइल आइकॉन दीपिका पादुकोण हैं। वह खुद को जिस तरह से रखती हैं, वह मुझे बेहद पसंद हैं। सबसे खास, मुझे उनका एयरपोर्ट लुक बेहद भाता है, जो मेरे लिए एयरपोर्ट डायरी की तरह है। उनका स्टाइल बेहद सरल और शानदार है। मुझे उनकी यही बात सबसे अधिक पसंद है।”
आंचल का कहना है कि यदि मौका मिला तो वह दीपिका या करीना कपूर की बायोपिक में काम करना चाहेंगी।
उन्होंने कहा, “फिल्म ‘पद्मावती’ में उनका लुक बेहद आकर्षक है। वह हर प्रकार से रानी की तरह लगती हैं और उनमें एक खास शाही अंदाज झलकता है।”
आंचल ने कहा, “उन्होंने अपनी प्रतिभा से इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है। मैं उनकी बायोपिक में काम करके बेहद सम्मानित महसूस करूंगी।”
करीना कपूर के बारे में उन्होंने कहा, “करीना जिस तरह से अपने निजी और पेशेवर जीवन में संतुलन बनाए रखती हैं, वह सराहनीय है। मुझे उनकी शैली और व्यक्तित्व पसंद है। वह बेहद खूबसूरत हैं।”
आंचल ने ‘वी आर फैमली’, ‘आरक्षण’, ‘घायल वंस अगेन’ और तमिल की ‘सेई’ जैसी फिल्मों में काम किया है।
‘दिल बफरिंग’ बिंदास चैनल के साथ ही डिजिटल प्लेटफॉर्म यूट्यूब और फेसबुक पर भी प्रसारित होता है।
–आईएएनएस
और भी हैं
राहुल मित्रा के ‘टेडएक्स टॉक’ ने जीता लोगों का दिल
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया