मुंबई: अभिनेता गौरव सरीन बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को बहुत पसंद करते हैं और उनसे मुलाकात उनके सपनों में से एक है। गौरव स्टार प्लस के शो ‘कृष्णा चली लंदन’ में राधे का किरदार निभा रहे हैं।
शो में वह अपनी ऑन स्क्रीन पत्नी कृष्णा (मेघा चक्रवर्ती) का प्यार हासिल करने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं।
वास्तविक जीवन में वह किसे पसंद करते हैं, इस पर गौरव ने एक बयान में कहा, “मैं वास्तव में दीपिका को एक कलाकार और एक इंसान के रूप में पसंद करता हूं। वह हर एक भूमिका में स्क्रीन पर सुंदर दिखती हैं। शो में जैसा मेरे किरदार को कृष्णा से पहली नजर में प्यार हो जाता है वैसे ही मुझे दीपिका के साथ पहली नजर का प्यार है।”
उन्होंने कहा, “मैंने उनकी पहली फिल्म ओम शांति ओम से लेकर सारी फिल्में देखी हैं और तब से उनसे मुलाकात मेरा सपना है। वह एक मजबूत और आकर्षण शख्सियत हैं और मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं।”
–आईएएनएस
और भी हैं
राहुल मित्रा के ‘टेडएक्स टॉक’ ने जीता लोगों का दिल
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया