नई दिल्ली। नई दिल्ली सांसद श्रीमती मीनाक्षी लेखी द्वारा शुक्रवार, को एक विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन महादेव रोड से इंडिया गेट तक किया गया।
जिसमें भारतीय मजदूर संघ व एनसीआर टैक्सी वालो ने हिस्सा लिया। सांसद मीनाक्षी लेखी ने हरियाणा सरकार से बात करके हरयाणा में एनसीआर परमिट को जारी रखने के लिए अनुरोध किया था जो कि हरियाणा सरकार ने मान्य कर उसे तुरंत लागू करने के लिए कहा गया।
इस फैसले पर सांसद मीनाक्षी लेखी ने खुशी जताते हुए यह तिरंगा यात्रा का आयोजन सभी एनसीआर टैक्सी व भारतीय मजदूर संघ के साथ मिलकर किया। देखें तिरंगा यात्रा रैली की कुछ झलकियाँ।
और भी हैं
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और अमिताभ कांत आईएएस सज्जन यादव की नई किताब ‘स्केलिंग माउंट यूपीएससी, युवा आईएएस अधिकारियों की प्रेरक कहानियां’ का विमोचन
आतंकवाद और उसके ‘मूल’ के खिलाफ होनी चाहिए निर्णायक लड़ाई : उमर अब्दुल्ला
पूर्वोत्तर राज्यों के साथ क्षेत्रीय विद्युत सम्मेलन