मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार कई फिल्मों में अपनी सह-कलाकार रह चुकीं असिन थोट्टूमकल और उनके पति माइक्रोमैक्स के सह-संस्थापक राहुल शर्मा की बेटी के जन्म से काफी उत्साहित हैं और उन्होंने बच्ची के साथ तस्वीर भी ली।
अक्षय ने दंपति के पहले बच्चे के जन्म पर उनके घर पहुंच कर बधाई दी और सोशल मीडिया पर नवजात बच्ची के साथ तस्वीर भी साझा की।
One joy which is completely unmatched…congratulations to my dearest friends Asin and @rahulsharma on the arrival of their little angel 😁 pic.twitter.com/fLEwUtHNzD
— Akshay Kumar (@akshaykumar) October 25, 2017
तस्वीर के साथ अक्षय ने लिखा, “एक खुशी जो पूरी तरह से बेमिसाल है.. इस नन्हीं परी के आने पर मेरे प्यारे दोस्तों असिन और राहुल शर्मा को बधाई।”
असिन और राहुल पिछले साल जनवरी में शादी के बंधन में बंधे थे और मंगवार को उनके घर बेटी ने जन्म लिया।
असिन ‘गजनी’, ‘रेड्डी’, ‘हाउसफुल 2’ और ‘कैदी 786’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
राहुल मित्रा के ‘टेडएक्स टॉक’ ने जीता लोगों का दिल
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया