मुंबई :
देबिना बनर्जी के परिवार ने योगदान दिया है और मुझे बनाने में कड़ी मेहनत की है ।
अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस के एक दिन पहले यानी गुरुवार को अभिनेत्री देबिना बनर्जी ने अपने माता-पिता के लिए अपने प्यार का इजहार किया। देबिना बनर्जी कहा, “मनोरंजन उद्योग में मेरी पूरी यात्रा के दौरान मेरी सफलता का श्रेय मेरे माता-पिता को जाता है। मुझे लगता है कि कोई भी व्यक्ति जो कुछ भी हासिल करता है, वह उनके स्वयं के प्रयासों और उनके परिवारों के समर्थन का संयोजन है।
हालांकि बचपन से ही मेरे माता-पिता ने मुझे एक्स्ट्रा करीकुलर गतिविधियों में व्यस्त रखा है, जो मुझे लगता है कि मैं उनकी प्रेरणा के बिना कभी नहीं कर पाती। आज मैं जो भी हूं, उसमें शुरुआत से ही मेरे परिवार ने योगदान दिया है और मुझे बनाने में कड़ी मेहनत की है ।
https://www.instagram.com/p/CAHcUynABhy/?utm_source=ig_web_copy_link
मेरी मम्मी और पापा ने मुझे और मेरे भाई को सफल बनाने के लिए बहुत एडजस्ट किया है। मेरे परिवार ने मुझे हमेशा सुरक्षित रखा।”
वहीं वक्त के साथ उनके सह-कलाकार भी उनका परिवार बनते चले गए। देबिना बनर्जी ने बताया, “मुझे लगता है कि हमारे सह-कलाकार और सेट पर पूरी प्रोडक्शन टीम हमारे परिवार में बदल जाती है, क्योंकि हम उनके साथ इतना समय बिताते हैं। ‘चिड़िया घर’ की शूटिंग के दौरान, कास्ट और प्रोडक्शन टीम मेरे अपने विस्तारित परिवार में बदल गई।”‘
कादर खान की कॉमेडी देख हैरान रह जाती थी : रवीना
–आईएएनएस
और भी हैं
जावेद अख्तर, शंकर महादेवन, सोनू निगम, प्रसून जोशी समेत २५ से अधिक दिग्गजों ने लॉन्च किया “गुनगुनालो” – भारत का पहला आर्टिस्ट-ओन ऐप
राजकुमार राव-वामिका गब्बी अभिनीत ‘भूल चुक माफ़’ IMDb की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों की सूची में शीर्ष पर
चिलचिलाती गर्मी में रश्मिका मंदाना कर रहीं शूट, यूट्यूब व्लॉग में बयां की हालत