यांगून| म्यांमार की विदेश मंत्री आंग सान सू की ने रखाइन राज्य में चल रही हिंसा के संदर्भ में पहली प्रतिक्रिया दी है। इस हिसा में अब तक कम से कम 400 लोगों की मौत हो चुकी है और 1,20,000 रोहिंग्या मुसलमानों को पलायन करना पड़ा है।
नोबेल शांति पुरस्कार विजेता जीत चुकीं सू की ने तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन को फोन पर वार्ता के दौरान बताया, “उनकी (सू की) सरकार सुनिश्चित कर रही है कि देश के सभी नागरिक अपने अधिकारों के संरक्षण के हकदार हो।”
यह जानकारी म्यांमार की सूचना समिति द्वारा बुधवार को जारी बयान में दी गई।
समाचार एजेंसी एफे न्यूज के मुताबिक, रखाइन राज्य में चल रहे मानवीय संकट के संबंध में उचित कार्रवाई नहीं करने को लेकर सू की की चौतरफा आलोचना हो रही है, जो दस लाख से ज्यादा रोहिंग्या मुसलमानों का घर है।
–आईएएनएस
और भी हैं
अगर भारत पीछे हटेगा तो हम भी तनाव खत्म कर देंगे : पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान में रेड अलर्ट, पीएम शहबाज शरीफ करेंगे देश को संबोधित
पाकिस्तान में भूकंप के झटके, लोगों में दहशत का माहौल