✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

देश के 4 राज्यों के प्रखर छात्र एवं छात्राएं बताएँगे महिला अत्याचार पर कौन जिम्मेवार

देश के 4 राज्यों के प्रखर छात्र एवं छात्राएं बताएँगे महिला अत्याचार पर कौन जिम्मेवार

नई दिल्ली :दिल्ली राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण एवं भागीदारी जन सहयोग समिति की ओर शनिवार 5 मार्च , 2022 को ह्यूमन फाउंडेशन एवं युग संस्कृति प्रतिष्ठान की सक्रिय भागीदारी से एक राष्ट्रीय वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसका विषय है महिलाओं पर अत्याचार का कारण कानूनी कमजोरी नहीं , सामाजिक चेतना का अभाव है इस प्रतियोगिता में विषय के पक्ष एवं विपक्ष में प्रत्येक शैक्षणिक संस्था से दो भाग लेंगे।

नामित किये प्रतिभागी है डीएवी यूनिवर्सिटी लुधियाना पंजाब. रूपम पराशर एवं नवजोत कौर,एस.वी. सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ यूपी अभयजीत एवं नेहा सिंह,डाइट (शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान) आर.के. पुरम दिल्ली अंजलि रावत एवं प्रियांशी, जे सी बोस विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय फरीदाबाद हरियाणा लताक्षी शर्मा एवं रुद्र अग्रवाल, एमिटी लॉ स्कूल, एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा यूपी साक्षी श्रीवास्तव एवं रिया रंजन कुमार,हंसराज कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय दिल्ली रोहित राज एवं गौड़ , गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय दिल्ली स्तुति सिंह एवं माधव कृष्ण, डाइट (शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान) केशव पुरम दिल्ली मुस्कान गर्ग एवं सपना, विवेकानद इंस्टिट्यूट ऑफ़ प्रोफेशनल स्टडीज ( विप्स ) प्रीतमपुरा दिल्ली वाणी निगम एवं वंशिका तिवारी, सत्यवती कॉलेज ( सांध्य पारी ) दिल्ली विश्वविद्यालय राहुल राज एवं चेतना अग्रवाल,जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय सिमरन बिधूड़ी एवं शीतल तोमर, स्कूल ऑफ़ लीगल स्टडीज के.आर. मंगलम विश्वविद्यालय गुरुग्राम हरियाणा जय सिखंद एवं तन्मय जैन,श्यामा प्रसाद कॉलेज फॉर विमेन दिल्ली विश्वविद्यालय पंजाबी बाग, दिल्ली नेहा राठी एवं सलोनी अरोड़ा, महिला तकनीकी संस्थान( डब्लु टी आई ) नेताजी नगर दिल्ली काव्या एवं काजल सिंह तथा विद्या ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट गोल मार्किट दिल्ली सीमा एवं शिखा।

कार्यक्रम के मुख्य मुख्य संयोजक विजय गौड़ महासचिव भागीदारी जन सहयोग समिति ने बताया की पूरा कार्यक्रम अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं विशेष सचिव दिल्ली राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण के मार्गदर्शन में होगा राजधानी की प्रतिष्ठित मीडिया एजेंसी दृश्यम मीडिया प्रोडक्शन एवं एस बी एम पिक्चर्स के संयुक्त सहयोग से कार्यक्रम का सीधा लाइव प्रसारण यूट्यूब एवं फेसबुक पर किया जायेगा प्रतियोगिता सत्र की अध्यक्षता स्तुति नारायण कक्कर चांसलर स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी करेंगी तथा उद्घाटन भाषण राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्या श्यामला एस कुंदर करेंगी विशेष सचिव राज्य प्राधिकरण गौतम मनन अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिल्ली, राजेंद्र प्रसाद सति निदेशक (शिक्षा ) नई दिल्ली नगर पालिका परिषद् एवं राजीव रंजन आईपीएस (रिटायर्ड ) की गरिमय उपस्तिथि रहेगी

प्रतियोगिता में हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया , पूर्व महानिरीक्षक पुलिस पंजाब एवं अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया सुरेश शर्मा, भागीदारी जन सहयोग समिति के संरक्षक डॉ राजिंदर धर सदस्य डिस्ट्रिक्ट कंस्यूमर कोर्ट एवं दिल्ली विधिक सेवा प्राधिकरण से नामित न्यायाधीश एवं सचिव जिला प्राधिकरण निर्णायक मंडल में रहेंगे कार्यक्रम संयोजन में जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव हिमांशु सहलोत मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट दिल्ली एवं भागीदारी जन सहयोग समिति के उपाध्यक्ष भारत भूषण की विशेष भागीदारी रहेगी प्रतियोगिता के माध्यम से क़ानूनी जागरूकता का संदेश पहुंचाने के लिए मदरलैंड वॉइस दैनिक समाचार पत्र , समाचार वार्ता , नींव दैनिक समाचार पत्र , जनमत समाचार , लीगल जंक्शन एवं पुलिस पत्रिका प्रोग्राम के मीडिया पार्टनर रहेंगे।

About Author