नई दिल्ली| पिछले 24 घंटों में 96,424 नए मामलों और 1,172 मौतों के साथ शुक्रवार को भारत में कोरोनावायरस के मामले बढ़कर 52 लाख के पार पहुंच गए। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों ने दर्शाया कि कुल 52,14,677 मामलों में से 10,17,754 मामले सक्रिय हैं, जबकि 41,12,551 लोग ठीक हुए हैं और 84,372 लोग इस बीमारी से दम तोड़ चुके हैं।
महाराष्ट्र कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बना हुआ है। उसके बाद कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश और दिल्ली हैं।
मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, मृत्यु दर 1.63 प्रतिशत तक पहुंच गई है, जबकि ठीक होने की दर 78.64 प्रतिशत है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक, 17 सितंबर तक 6,15,72,343 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है जिनमें से पिछले 24 घंटों में 10,06,615 नमूनों का परीक्षण किया गया।
–आईएएनएस
और भी हैं
संभल की घटना पर बोली कांग्रेस, ‘योगी राज में कोई सेफ नहीं’
एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत, एमवीए को झटका
मध्य प्रदेश की पहली मेडिसिटी का उज्जैन में भूमि पूजन