✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 11,439 हुई , 377 लोगों की अब तक हो चुकी है मौत

नई दिल्ली | देश में कोरोना की मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। बुधबार सुबह जारी किये गए स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक देश मे कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या 11,439 पहुंच गयी है। इसमें 9756 अभी भी कोरोना पॉजिटिव हैं, जबकि1305 को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बुधबार सुबह तक मरने वालों की संख्या 377 हो गयी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बुधवार सुबह तक आंध्र प्रदेश में 483 मामले सामने आए हैं। जिनमें 16 लोगो को उपचार के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है । यहां 9 लोगों की मौत हुई है। अंडमान में 11 मामले सामने आए हैं। 10 को डिस्चार्ज किया जा चुका है । अरुणाचल में सिर्फ एक मामला सामने आया है। असम में अब तक 32 मामले सामने आने की जानकारी मिली है। इनमें से एक की मौत हुई है।

बिहार में आंकड़ा बढ़कर 66 हो गया है। 29 को अस्पताल से उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है । एक की मौत हो गई है। चंडीगढ़ में यह आंकड़ा 21 हो गया है। 7 को अभी तक डिस्चार्ज किया जा चुका है । छत्तीसगढ़ मैं करोना पीड़ित लोगों की संख्या बुधवार सुबह तक 33 थी ,जिनमें 13 को डिस्चार्ज किया चुका है।

दिल्ली में आंकड़ा अब भी बढ़ता जा रहा है। सुबह स्वास्थ मंत्रालय के जारी आकड़े के मुताबिक, अब तक 1561 लोग इस वायरस से पीड़ित है , जिनमें से 30 को अस्पताल से डिस्चार्ज किया चुका है। लेकिन 30 लोगों मौत हो चुकी है। उधर गोवा में सिर्फ 7 मामले सामने आए हैं ,जिनमें से 5 को छुट्टी दे दी गई है । गुजरात में यह मामला 650 हो गया है। 59 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है पर 28 की मौत हुई है।

हरियाणा में आकड़ा 199 पहुंच गया है जहां 24 लोग उपचार के बाद ठीक हो गए हैं 3 लोगों की मौत हुई है । हिमाचल में यह आंकड़ा 33 पहुंचा है । एक की मौत की सूचना है । जम्मू कश्मीर में कोरोना का मामला तेजी से बढ़ा है। यहां 278 लोग इस बीमारी से पीड़ित बताए गए हैं। 30 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है । चार की मौत हुई है । झारखंड में अब तक 27 लोग इस वायरस से पीड़ित है । दो की मौत हो चुकी है । कर्नाटक में 260 पीड़ित है । 71 को डिस्चार्ज किया गया है। यहां 10 लोगों की मौत हुई है।

केरल में यह संख्या 387 हो गई है। 211 लोग को डिस्चार्ज किया जा चुका है ,3 की मौत हुई है । लद्दाख में कोरोना पीड़ितों की संख्या 17 हो गयी है । 10 को डिस्चार्ज किया जा चुका है । जबकि मध्यप्रदेश में यह आंकड़ा बढ़कर 730 हो गया है। 51 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी जा चुकी है। यहां 50 लोगों की मौत की खबर है।

महाराष्ट्र में अभी भी कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या देश में सबसे ज्यादा बनी हुई है। यहां अब तक 2687 लो इस बीमारी से ग्रसित बताए गए हैं। 178 की मौत हो चुकी है । 259 इस बीमारी से निजात पा चुके हैं

उघर मणिपुर में 2 ,मेघालय में 1, मिजोरम में 1 लोग कोरोना पॉजिटिव बताये गये हैं। उड़ीसा में 60 लोग कोरोनावायरस से पीड़ित है। 18 को डिस्चार्ज किया चुका है और एक की मौत हुई है । पुडुचेरी में सिर्फ 7 मामले सामने आए हैं।

लेकिन पंजाब में यह ग्राफ तेजी से बढ़ा है। अब तक स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक जारी आंकड़े के हिसाब से 176 लोग इस बीमारी से पीड़ित हैं । 14 को डिस्चार्ज किया जा चुका है । 12 की मौत हो चुकी है। राजस्थान में कोरोना पीड़ितों की संख्या 969 हो गयी है । 147 लोगों को उपचार के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है । 3 की मौत हुई है।

तमिलनाडु में 1204 लोग कोरोना से पीड़ित हैं। 81 को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। यहां 12 की मौत हुई है। तेलंगाना में 624 लोग 100 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। यहां 17 की मौत हुई है। त्रिपुरा में सिर्फ 2 मामले सामने आए हैं। उत्तराखंड में आंकड़ा 37 पहुंच गया है। अकेले उत्तर प्रदेश में 660 लोग इस वायरस से पीड़ित हैं। 50 को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। 5 की मौत हुई है । पश्चिम बंगाल में अब तक कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या 213 हो गयी है 37 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। 7 की मौत हुई है।

–आईएएनएस

About Author