नई दिल्ली | भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक मरीजों की संख्या 4421 हो गई है जबकि अभी तक 114 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 326 लोगों का उपचार हो चुका है और अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। पिछले 24 घंटे में 5 मौत और 354 नए मरीज सामने आए हैं। ध्यान रहे कि सोमवार शाम तक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के संक्रमण के सर्वाधिक 704 नये मामले सामने आये थे। इसके साथ ही कोविड-19 से प्रभावित लोगों की संख्या 4,281 हो गई थी। जबकि मृतकों की संख्या 111 पर पहुंच गई थी।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक जारी आंकड़ों के मुताबिक आंध्र प्रदेश में 266 लोग कोरोना संक्रमित हैं। एक को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और तीन लोगों की मौत हुई है।
अंडमान में 10, अरुणाचल प्रदेश में 1 और असम में 26 कोरोना पीड़ित लोग हैं। उधर बिहार में कोरोना से पीड़ित लोगों की संख्या 32 हो गई है, जबकि एक आदमी की मौत हो गई है। चंडीगढ़ में जाकर 18 पहुंच गया है, जबकि छत्तीसगढ़ में आंकड़ा 10 पहुंचा है।
इस बीच, राजधानी दिल्ली में इस संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। अब तक स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 523 लोग इस बीमारी से पीड़ित हैं, 19 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है जबकि 7 लोगों की मौत हुई है।
गोवा में 7 लोग इस बारिश से पीड़ित हैं। उधर, गुजरात में यह संख्या 144 पहुंच गई है, जहां 22 लोग को डिस्चार्ज कर दिया गया है जबकि 12 लोगों की मौत हुई है।
हिमाचल में यह 90 आंकड़ा पहुंच चुका है। यहां एक व्यक्ति की मौत हुई है। जम्मू-कश्मीर में कोरोना से पीड़ित लोगों की संख्या 109 पहुंच गई है, यहां 4 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। यहां 2 लोग इस बीमारी से मारे जा चुके हैं।
कर्नाटक में इसकी रफ्तार काफी तेजी से बढ़ रही है यहां अब तक जारी किए गए आंकड़े के मुताबिक 151 लोग इस बीमारी से पीड़ित है। 12 लोग को डिस्चार्ज कर दिया गया है । चार की मौत हुई है।
केरल में यह संख्या 327 हो गयी है। 58 को डिस्चार्ज किया चुका है, दो की मौत हुई है। लद्दाख में आंकड़ा 14 है, जहां 10 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। मध्यप्रदेश में आंकड़ा 165 है ।
महाराष्ट्र में देश में सबसे अधिक कोरोना पीड़ित लोग हैं। यहां 748 इस वायरस से पीड़ित हैं, 56 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है । अकेले महाराष्ट्र में 45 लोगों की मौत हो गई है। मणिपुर में 2, मिजोरम में 1, उड़ीसा में 21, और पुडुचेरी में 5 लोग इस वायरस से पीड़ित हैं।
पंजाब में 76 लोग इस बीमारी से पीड़ित हैं, 6 की मौत हुई है। 4 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। राजस्थान में आंकड़ा 288 तक पहुंच चुका है, 21 को डिस्चार्ज किया गया। 3 की मौत हो गई है। तमिलनाडु में आंकड़ा 621 पहुंच गया है, 8 को डिस्चार्ज किया गया। 5 की मौत हो गई है।
तेलंगाना में 321 लोग इस बीमारी से पीड़ित है । 34 को डिस्चार्ज किया गया। 7 की मौत हो गई है। त्रिपुरा से सिर्फ 1 को कोरोना होने की सूचना है। उत्तराखंड में भी आंकड़ा बढ़ा है। यहां 31 लोग इस बीमारी से पीड़ित बताए गए हैं, जबकि 5 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।
उत्तर प्रदेश में आंकड़ा 305 हो गया है। यहां 21 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया चुका है, जबकि 3 लोग की मौत हुई है। पश्चिम बंगाल मे यह आकड़ा 91 हो गया है। यहां 13 लोग को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। यहां 3 लोगो की इस वायरस से मौत की खबर है।
–आईएएनएस
और भी हैं
संभल की घटना पर बोली कांग्रेस, ‘योगी राज में कोई सेफ नहीं’
एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत, एमवीए को झटका
मध्य प्रदेश की पहली मेडिसिटी का उज्जैन में भूमि पूजन