नई दिल्ली : दोहरा कराधान बचाव समझौता और तरजीही टैरिफ का विस्तार लागू करने से ईरान और भारत के बीच कारोबार और निवेश को बढ़ावा मिलेगा। ईरान के वित्तमंत्री मसूद कर्बासियन ने शनिवार को यह बात कही।
कर्बासियन ने यहां फेडरेशन ऑफ इंडियन चेंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित भारतीय और ईरानी उद्योग नेतृत्व की एक बैठक को संबोधित करते हुए यह बात कही।
ईरान के मंत्री ने कहा कि उनका देश भारतीय तेल कंपनियों के लिए हमेशा से पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस का भरोसेमंद और सुरक्षित प्रदाता रहा है और उन्होंने भरोसा जताया कि ईरान, भारत और अफगानिस्तान के बीच त्रिपक्षीय पारगमन और परिवहन समझौते से ईरान-भारत कारोबार और निवेश को बढ़ावा मिलेगा।
फिक्की और ईरान चैंबर्स ऑफ कॉमर्स, इंडस्ट्री, माइन्स और एग्रीकल्चर ने व्यावसायिक, व्यापार और निवेश सहयोग के विस्तार के माध्यम से आर्थिक रिश्तों को और मजबूती प्रदान करने के लिए एक एमओयू (समझौत ज्ञापन) पर हस्ताक्षर किए।
–आईएएनएस
और भी हैं
संभल की घटना पर बोली कांग्रेस, ‘योगी राज में कोई सेफ नहीं’
एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत, एमवीए को झटका
मध्य प्रदेश की पहली मेडिसिटी का उज्जैन में भूमि पूजन