मुंबई| दिग्गज अदाकारा शबाना आजमी ने अदा शर्मा अभिनीत फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को अपना समर्थन दिया है। बता दें कि यह फिल्म विवादों के चलते सुर्खियों में है। शबाना ने सोमवार को ट्वीट किया कि वे लोग उतने ही गलत हैं, जितने वो लोग जो आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा को बैन करना चाहते थे।
उन्होंने ट्वीट किया: जो लोग ‘द केरल स्टोरी’ को बैन करने की बात करते हैं वे उतने ही गलत हैं जितने वो लोग जो आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा को बैन करना चाहते थे। एक बार सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन से फिल्म पास हो जाने के बाद किसी को एक्स्ट्रा कॉन्स्टिट्यूशनल अथॉरिटी बनने का अधिकार नहीं है।
‘द केरला स्टोरी’ फिल्म के ट्रेलर के बाद मुश्किल में पड़ गई, जिसमें दावा किया गया था कि राज्य की 32,000 लड़कियां लापता हो गईं और आतंकवादी समूह आईएसआईएस में शामिल हो गईं। पिछले साल, ‘लाल सिंह चड्ढा’ को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था क्योंकि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगों के एक वर्ग ने फिल्म के लिए बॉलीवुड का बहिष्कार करना शुरू कर दिया था।
‘द केरल स्टोरी’ को सुदीप्तो सेन ने लिखा और निर्देशित किया है और इसमें अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सिद्धि इडनानी और सोनिया बलानी ने अभिनय किया है।
–आईएएनएस
और भी हैं
राहुल मित्रा के ‘टेडएक्स टॉक’ ने जीता लोगों का दिल
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया